Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की साइबर क्राइम टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. एक जालसाज के खाते से 98 हजार रुपए पीड़ित के खाते में वापस कराएं हैं. जालसाज ने तीन महीने पहले यह रकम खाते से उड़ाई थी. जिसके चलते पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की. एसएसपी ने साइबर क्राइम टीम को मामला सौंपा था. खाते में 98 हजार की रकम वापस आने से पीड़ित परिवार काफी खुश है.
शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र निवासी कबीर दास के फोन पर 02 मई 2022 को एक जालसाज ने फोन किया था. उनका फोन बेटे ने उठाया.जालसाज ने बच्चे को बातों में फंसाकर फोन पर कबीरदास के बैंक खाते, कार्ड की डिटेल्स, ओटीपी पूछकर बैंक खाते से 98 हजार रुपए निकाल लिए थे.जिसके चलते कवीर दास ने एसएसपी से शिकायत की. एसएसपी ने मामले की जांच साइबर क्राइम को टीम को सौंपी थी.
साइबर क्राइम टीम के सब इंस्पेक्टर श्याम सिंह, रवि कुमार, एचसीपी गिरिजेश पोसवाल, सचिन कुमार, अरुण कुमार और शिवम कुमार ने जालसाज की तलाश की.इसके बाद बुधवार को साइबर टीम ने आरोपी के खाते से 98 हजार रुपए पीड़ित के खाते में ट्रांसफर करा लिए हैं.इससे पीड़ित परिवार काफी खुश है.इसके साथ ही साइबर टीम ने किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंक खाता, पिन, ओटीपी, सीसीवी नंबर आदि साझा न करने की बात कही है.
साइबर क्राइम टीम ने खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने पर तुरंत हेल्पलाइन पर कॉल करने की बात कहीं. उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करने को कहा है. शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद