Bareilly News: युवक की हत्या कर फरार हुए आरोपी, घर के पास मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी थाने के संजयनगर में होली चौराहा के पास मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिला. उसकी हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2022 12:27 PM

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी थाने के संजयनगर में होली चौराहा के पास मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिला. उसकी हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए. परिजनों ने हनी कश्यप (30 वर्ष) के रूप में शिनाख्त की. इसके बाद दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है.पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

इज्जतनगर थाने के कुमरा गांव निवासी मृतक हनी कश्यप का परिवार बारादरी के संजयनगर में होली चौराहा के पास छोटे लाल हलवाई के घर किराए पर रहता था. मगर,कुछ दिन पहले यह परिवार कुमार गांव चला गया. हनी हलवाई का काम करता था.जिसके चलते उसका शहर आना जाना लगा रहता था.मृतक के भाई करन ने बताया कि 02 दिन पहले हनी घर से शहर आया था.घर न लौटने पर उसको सोमवार शाम फोन किया. उसने जल्दी घर आने की बात कही थी.मगर,मंगलवार सुबह संजय नगर में किराए के मकान से 300 मीटर की दूरी पर उसका शव पड़ा था.

Also Read: UP: बिहार के बाद अब यूपी में ओवैसी को लगेगा करारा झटका, AIMIM के 100 से अधिक कार्यकर्ता देंगे इस्तीफा

उसके सिर में पत्थर मारकर हत्या की गई है.पुलिस को राजा, बाजा और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमें को तहरीर दी गई है.इन लोगों ने हनी की हत्या कर शव चौराहे पर छोड़कर फरार हो गए.यह घर से फरार हैं.इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई चल रही है. इस मामले में जांच की जा रही है. जांच में दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version