बरेली में हथियारों से लैस बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर की लूटपाट, फिर दी जान से मारने की धमकी

Bareilly News: बरेली के थाना भुता क्षेत्र में हथियारों से लैस बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर घंटों लूटपाट की. यही नहीं, उन्होंने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2021 1:53 PM
an image

Bareilly News: जनपद बरेली के थाना भुता क्षेत्र के गांव कीरतपुर में हथियारों से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर घंटों लूटपाट की. उन्होंने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की डॉग स्क्वायड के साथ काफी तलाश की, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला.

देहात के थाना भुता क्षेत्र के गांव कीरतपुर निवासी नीरज पटेल ने बताया कि वह परिवार के साथ रात में सो रहे थे. इसी दौरान लगभग रात 12:00 बजे आधा दर्जन हथियारों से लैस बदमाश दीवार फांद कर घर में घुस गए. बदमाशों की आहट पर नीरज पटेल की मां सुखदेवी जाग गईं. उन्होंने शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने तमंचा तान कर उन्हें बंधक बना लिया. उनकी पत्नी राधा देवी जागी तो उन्हें भी तमंचे के बल पर हाथ पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया.

Also Read: Bareilly News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बदमाश कमरे का ताला तोड़कर संदूक में रखी 22 हजार की नगदी, एक सोने की चेन, सोने की अंगूठी, दो जोड़ी कुंडल, चांदी की दो जोड़ी पाजेब और अन्य कीमती सामान लूट कर फरार हो गए. सूचना पर सीओ फरीदपुर रात में ही डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बदमाशों की तलाश की मगर कोई हाथ नहीं आया.

Also Read: Bareilly News : बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दरगाह आला हजरत पर की चादरपोशी, कही यह बात
परिवार को दी जान से मारने की धमकी

नीरज पटेल के घर में बदमाशों ने लगभग एक घंटा तक लूटपाट की. इसके बाद गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद मां और पत्नी के हाथ पैर खोले गए, तब डायल 112 पर कॉल कर मामले की सूचना दी गयी.

सुरक्षा गार्ड की लूटी बंदूक

शहर के कैंट क्षेत्र के एक स्कूल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले शैलेश बाइक से ड्यूटी करने जा रहे थे. इसी दौरान कार सवार बदमाश लाइसेंसी बंदूक लेकर फरार हो गए. थाना फरीदपुर के गांव खलपुर निवासी शैलेश ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Also Read: Bareilly News: ‘कभी लव मैरिज मत करना’, खुदकुशी से पहले बनाये गये वीडियो में युवक का छलका दर्द

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Exit mobile version