Bareilly News: बिना अनुमति सभा करना कांग्रेस प्रत्याशी ओमवीर यादव को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज
Bareilly News: आंवला से कांग्रेस प्रत्याशी ओमवीर यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके ऊपर बिना अनुमति सभा करने का आरोल है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व 126 आंवला विधानसभा से प्रत्याशी ओमवीर यादव के खिलाफ रविवार को बरेली के सिरौली थाने में कोविड- 19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन एवं बिना अनुमति सभा करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी पर बिना अनुमति सभा और रैली निकालने का आरोप लगाया है. आंवला में विधानसभा चुनाव-2022 में किसी प्रत्याशी के खिलाफ यह पहला मुकदमा दर्ज हुआ है.
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रत्याशियों ने सभा और रैली करनी बंद कर दी है. मगर, रविवार को कांग्रेस के आंवला से प्रत्याशी ओमवीर यादव ने सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम लीलौर में सभा कर रैली निकाली थी. इस दौरान किसी भी व्यक्ति के मास्क न लगाने के साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन न करने का आरोप है, जिसके चलते पुलिस ने स्वयं ही संज्ञान लेकर कोविड-19 उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है.
यह तानाशाह सरकार है, जो जुल्म के बल पर दबाना चाहती है. इसीलिए बेवजह मुकदमा दर्ज किया गया है. हम किसी से मुलाकात भी कर रहे हैं, तो मुकदमा दर्ज, जबकि बीजेपी प्रत्याशी गिफ्ट बांट रहे हैं. उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मगर, हम मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं.ओमवीर यादव, आंवला प्रत्याशी, कांग्रेस
कांग्रेस प्रत्याशी ने बिना अनुमति लीलौर गांव में सभा और रैली की है. इसकी उनके पास कोई अनुमति भी नहीं थी और न ही कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा था. इस संदर्भ में थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.अश्वनी कुमार, थाना प्रभारी, सिरौली
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली