Loading election data...

Bareilly News: होमगार्ड से दोस्ती कर सिपाही ने हड़पे लाखों रुपये, मांगने पर मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

बरेली में डीएम आवास पर तैनात होमगार्ड से दोस्ती कर सिपाही ने लाखों रुपये हड़प लिए. जब होमगार्ड ने रुपये मांगे तो उसे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. होमगार्ड ने एसएसपी से शिकायत की, जिस पर कोतवाली पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2021 10:48 PM

Bareilly News: डीएम आवास पर तैनात एक होमगार्ड से सिपाही ने दोस्ती कर लाखों रुपये हड़प लिए. होमगार्ड ने रुपये वापसी की मांग की तो सिपाही मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है जिसके चलते पीड़ित होमगार्ड ने मंगलवार को एसएसपी से मिलकर अपना दर्द सुनाया.

शहर के बदायूं रोड स्थित शांति विहार निवासी होमगार्ड राम नरेश जिलाधिकारी निवास (डीएम रेजीडेंस) पर तैनात हैं. यहीं पर कुछ समय पहले आरोपी सिपाही भी तैनात था. सिपाही वर्तमान में पुलिस लाइन में है. मगर, डीएम रेजीडेंस पर पोस्टिंग के दौरान सिपाही ने होमगार्ड से दोस्ती कर ली. उसके बाद मकान बनवाने के लिए 50 हजार रुपये नगद ले लिए. तीन-चार दिन बाद होमगार्ड को खुद रुपयों की जरूरत पड़ी, तो वह एटीएम से रुपए निकालने जा रहा था. इसी बीच सिपाही ने कहा कि क्यों बार-बार एटीएम जाते हो. मोबाइल में ही फोन पे डाउनलोड कर देता हूं, फिर मोबाइल से ही फोन पर अकाउंट के माध्यम से रुपए ट्रांसफर कर दिया करो.

Also Read: Bareilly News: भाभी ने देवर से किया प्यार, पति बना रोड़ा, दोनों ने मिलकर लिया खौफनाक फैसला…

सिपाही ने होमगार्ड के मोबाइल पर फोन पे अकाउंट डाउनलोड कर दिया. इसके बाद सिपाही ने अपने खाते में दो बार में फोन पे से एक लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए. खाते से रकम ट्रांसफर होने के बाद मोबाइल पर जब मैसेज आया, तब होमगार्ड को खाते से रुपये ट्रांसफर होने की जानकारी हुई. इस पर उसने सिपाही से नाराजगी जताई.

Also Read: Bareilly News: ढाबे पर ट्रक से लुधियाना जा रहा पटना का लोहा चोरी, ट्रांसपोर्टर ने एसएसपी से की शिकायत

सिपाही ने कहा कि मेरी पत्नी टीचर है. जल्दी सैलरी आने के बाद रकम वापस कर दूंगा. मगर, रकम नहीं दी. वह बार-बार मांगता रहा. अब झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दे रहा है, जिसके चलते एसएसपी से शिकायत की है. एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version