18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: बरेली में संविदा कर्मियों का धरना-प्रदर्शन, मांग पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

बरेली में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पहुंच धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारी समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पहुंच धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारी समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग कर रहे थे. संविदा कर्मचारियों ने नारेबाजी की. साथ ही जल्द मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

लंबे समय से मांग कर रहे हैं कर्मचारी

दरअसल, संविदा कर्मचारी उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काम कर रहे हैं. यह काफी समय से अपनी मांगों को लेकर अफसरों को ज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते मंगलवार को उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा कर्मचारियों ने सीएमओ ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया.

समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग

उन्होंने कहा कि, कोविड महामारी के दौरान संविदा कर्मचारियों ने जान की परवाह न करते हुए स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में सहयोग किया. इसके बाद भी उनका उत्पीड़न हो रहा है. संगठन ने कहा कि कई बार जिला प्रशासन और शासन स्तर पर समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग की गई है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उनको कोई आश्वासन भी नहीं दिया गया.

Also Read: Bareilly Crime News: घर के बाहर खेल रही 12 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी को जेल
आंदोलन की दी चेतावनी

संविदा कर्मचारियों ने इसके विरोध में नारेबाजी की. कर्मचारियों ने अपनी अन्य समस्याओं को भी रखा. इसके साथ ही जल्द समस्याओं का निदान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.धरने के बाद स्वास्थ्य अफसरों को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें