Bareilly News: राहुल गांधी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ दाखिल अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने कोतवाली पुलिस से मामले की रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद ही एफआईआर पर फैसला होगा. फिलहाल, मामले की अगली सुनावई 3 दिसंबर को होनी है.
हिंदू शक्ति दल के जिला अध्यक्ष रजत कश्यप ने 16 नवंबर को कांग्रेस के पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद की विवादित किताब के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. इस अर्जी पर सोमवार को सुनवाई हुई. सीजीएम ने तीन दिसंबर की तिथि तय कर कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट सौंपने को कहा है. इसमें कोतवाली पुलिस तीन दिसंबर को रिपोर्ट लेकर पेश होगी.
सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या प्रकाशित होने के बाद से ही देशभर में चर्चा का विषय बन गई. किताब को लेकर बड़े स्तर पर विरोध शुरू हो गया है. किताब को लेकर ही बरेली में एफआइआर दर्ज कराने की अर्जी दाखिल की गई है. अधिवक्ता वीरेंद्र पाल गुप्ता के मुवक्किल हिंदू शक्ति दल के जिला अध्यक्ष रजत कश्यप की ओर से दाखिल की गई है. उनका आरोप है कि सलमान खुर्शीद ने विवादित किताब से वोट बैंक की राजनीति के कारण हिंदू की तुलना आईएसआई और बोको हरम संगठन से की है.
Also Read: सलमान खुर्शीद और राहुल गांधी के खिलाफ बरेली में तहरीर, धर्म विशेष को ठेस पहुंचाने का आरोप
इस किताब से देश में आपसी वैमनस्यता फैलेगी. अधिवक्ता वीरेंद्र पाल गुप्ता ने बताया की पूर्व मंत्री ने देश की एकता और अखंडता को अपनी किताब के माध्यम से तोड़ने की कोशिश की है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने भी तुष्टीकरण की राजनीति का परिचय देते हुए समर्थन दिया है. इससे हिंदू समाज को ठेस पहुंची है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद