23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: चंदौली के बर्खास्त सिपाही को दबंगों ने मारी गोली, हालत गंभीर

बरेली में चुनावी रंजिश में चंदौली में तैनात रहे बर्खास्त सिपाही को दबंगों ने गोली मार दी. घायल की हालत गंभीर है. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में चंदौली के बर्खास्त सिपाही का रास्ता ब्लॉक कर दबंगों ने गोली मार दी. उसके पैर में गोली लगी है. गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल अपने शहर स्थित मकान से ननिहाल गांव लंगूरा एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. जबकि पुलिस ने चुनावी रंजिश में खुद को गोली मारकर दूसरों को फंसाने की बात कही है.

बर्खास्त सिपाही सुरकेश शर्मा निवासी रामपुर बाकर थाना भमौरा यूपी के जनपद चंदौली में तैनात था. मगर, उसको पुलिस विभाग से कुछ साल पहले बर्खास्त कर दिया गया है जिसके चलते वह बरेली में बदायूं रोड पर परिवार के साथ रहता है. शनिवार रात वह एक दावत में ननिहाल में थाना भमौरा के गांव लांगुरा जा रहा था. वह गांव लांगुरा के मौजूदा प्रधान वीरेंद्र का सहयोगी है. इसी वजह से उससे गांव के एक पूर्व प्रधान समेत उसके साथी रंजिश मानते हैं.

Also Read: UP Weather Forecast: बरेली में शीतलहर के साथ बढ़ी ठंड, राजधानी लखनऊ में भी बदला तापमान

सुरकेश शर्मा ने बताया कि वह अपने शहर स्थित मकान से अपने साले वासू शर्मा के साथ कार से लंगूरा जा रहे थे. इसी दौरान उनको आभास हुआ कि कोई उनका पीछा कर रहा है, जिस पर उन्होंने अपनी कार को शहर की ओर मोड़ लिया. वहीं लंगूरा गांव के पास ही सरदार नगर रोड पर दबंगों ने अपनी कार को उनकी कार के आगे लगा दिया और एक दबंग ने सीधा फायर कर दिया, जिसमें वह बच गया. इसके बाद दूसरा फायर किया गया. वह कार से निकल कर जमीन पर लेट गए. इसके बाद तीसरा फायर उनके दायें पैर में लग गया, जिसमें वह घायल हो गया और आरोपी दबंग जान से मारने की धमकी देते हुये फरार हो गए.

Also Read: Bareilly News: बरेली में BDC कैंडिडेट पर एसिड अटैक, FIR दर्ज

इस मामले में सुरकेश का कहना है कि उन्होंने आरोपियों को पहचान लिया है, जिसमें एक पूर्व प्रधान, दो सगे भाई, एक उनका साथी व एक अज्ञात शामिल है. सुरकेश को घटना के बाद उनके साले वासू शर्मा ने शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को मामले की सूचना दी. वहीं सुरकेश के पैर से गोली नहीं निकल सकी, जिसके चलते डॉक्टर ने ऑपरेशन किया है.

सिपाही पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज

इंस्पेक्टर भमौरा ने बताया कि बर्खास्त सिपाही सुरकेश शर्मा पर थाना अलीगंज में रंगदारी, सुभाष नगर में मारपीट, भमौरा में और जनपद चंदौली के थानों में तमाम मुकदमे दर्ज हैं.

Also Read: Bareilly News: बरेली में सर्वर ठप होने से सीटीईटी की परीक्षा रद्द, परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
आरोपी पूर्व प्रधान पर दर्ज हैं कई मुकदमे

घायल सुरकेश ने बताया कि आरोपी पूर्व प्रधान पर कई मुकदमे दर्ज हैं. इसमें हत्या व रंगदारी के मुकदमे भी शामिल हैं. वहीं उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है, जिसने भमौरा पुलिस की मिली भगत से रजिस्टर नंबर आठ से अपना रिकॉर्ड भी गायब करा दिया है. जिसकी शिकायत भी उनके साथियों ने आलाधिकारियों से की थी.

इस मामले में जांच चल रही है. शुरुआती जांच में बर्खास्त सिपाही के चुनावी रंजिश में दूसरों को फंसाने के लिए खुद को गोली मारने की बात सामने आई है. वह चंदौली से बर्खास्त है. उस पर तमाम मुदकमे भी दर्ज हैं. जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संजीव त्यागी, इंस्पेक्टर, भमौरा

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें