Bareilly News: बहेड़ी में झाड़ियों में पड़ा मिला शव, ईंट से कुचला हुआ था सिर

पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने शव की शिनाख्त आरिफ के रूप में की. इसके बाद मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2022 5:31 PM

Bareilly News: बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के शेरनगर मुहल्ला निवासी आरिफ (42) का शव सोमवार दोपहर ससुराल के पास सकलैन नगर मुहल्ले के एक खाली प्लाट की झाड़ियों में मिला है. परिजनों ने बताया कि सिर ईंट से कुचला हुआ था. इसके साथ ही शरीर पर भी चोट के निशान हैं. पुलिस ने वहां से गुजर रहे एक सब्जी विक्रेता की सूचना पर परिजनों से शव की शिनाख्त कराई. इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

मृतक आरिफ अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ बहेड़ी के मोहल्ला शेरनगर में किराए के मकान में रहता था. उसकी पास के ही मुहल्ले सकलैन नगर में ससुराल थी. वह रविवार रात 9:00 बजे अपने घर से ससुराल सकलैन नगर गया था, लेकिन आधी रात तक घर नहीं लौटा. इसके बाद मृतक की पत्नी ने अपने पिता नासिर को फोन कर आरिफ के बारे में पता किया.

Also Read: Bareilly News: किन्नर ने मासूम बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी घर छोड़कर फरार, तलाश में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि आरिफ काफी समय पहले ही घर से निकल गया है. इसके बाद आरिफ के परिजन और ससुराल पक्ष के लोगों ने रात में तलाश किया. मगर, वह नहीं मिला. सोमवार दोपहर आरिफ का शव ससुराल के पास ही एक खाली प्लॉट की झाड़ियों में पड़ा था. वहां से गुजरने वाले सब्जी विक्रेता ने लोगों को जानकारी दी. इससे कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई.

Also Read: Bareilly News: किन्नर ने मासूम बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी घर छोड़कर फरार, तलाश में जुटी पुलिस
मामले की जांच जारी

पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने शव की शिनाख्त आरिफ के रूप में की. इसके बाद मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बरेली वाया पीलीभीत-टनकपुर चलने वाली कई ट्रेन रहेंगी रद्द, चेक करें लिस्ट
मामले का जल्द होगा खुलासा

मृतक युवक का सिर ईंट से कुचला हुआ है. इसके साथ ही शरीर पर चोट के निशान हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जल्द ही खुलासे की बात कही है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version