Bareilly News: ईओ मीरगंज पर गिरी गाज, डीएम ने रिकॉर्ड न दिखाने पर दी एडवर्स इंट्री
Bareilly News: बरेली में ईओ मीरगंज पर गाज गिरी है. डीएम मानवेंद्र सिंह ने रिकार्ड न दिखाने पर उन्हें एडवर्स इंट्री दे दी है. इस कार्रवाई से अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
Bareilly News: दो दिन पहले डीएम बरेली की जिम्मेदारी संभालने के बाद लापरवाह अफसरों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. जिले में सबसे पहली कार्रवाई नगर पंचायत मीरगंज के अधिशासी अधिकारी (ईओ) पर हुई है. डीएम मानवेंद्र सिंह ने ईओ को एडवर्स एंट्री दी है. कार्रवाई होते ही जिले के अन्य अफसरों में भी दहशत का माहौल है.
डीएम मानवेंद्र सिंह मंगलवार को प्रशासनिक अमले के साथ तहसील दिवस पर मीरगंज पहुंचे. यहां उन्होंने सरकारी कार्यालयों में रखें अभिलेखों का निरीक्षण किया. कार्यालयों में गंदगी मिलने पर साफ-सफाई की हिदायत दी. नगर पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के वक्त ईओ मीरगंज रिकॉर्ड नहीं दिखा सके. नगर पंचायत में खामियों से खफा डीएम ने ईओ को एडवर्स एंट्री दी.
डीएम ने सीएचसी का निरीक्षण कर शौचालय में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए. हर मरीज को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए चिकित्सकों से बात की. तहसीलदार के कोर्ट में निरीक्षण कर धारा- 34 के मामलों में समुचित आधार पर रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र से मुकदमों को लंबा खींचा जाता है. डीएम ने ऐसे मुकदमों को एक माह के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए.
Also Read: Bareilly News: अनिश्चितकाल के लिए बंद हो चुका है बरेली कॉलेज, जानें क्या है वजहडीएम मानवेंद्र सिंह ने तहसील दिवस में आई शिकायतों का सात दिन में समाधान कराने को कहा. इसके बाद, वे विकास खंड मीरगंज के बनैईया के मॉडल प्राइमरी स्कूल पहुंचे. यहां उन्होंने छात्रों को मध्याह्न भोजन समय से मुहैया कराने की हिदायत दी. वहीं, धान केंद्र पर केंद्र प्रभारी को नियमानुसार धान खरीद को कहा.
डीएम शेरगढ़ के बाढ़ ग्रस्त गांव बिहारीपुर पहुंचे.यहां उन्होंने सिंचाई विभाग के अफसरों को क्षतिग्रस्त पुल को जल्द दोबारा निर्माण करने के निर्देश दिए.
Also Read: Bareilly News: शराब के नशे में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में फायरिंग, GRP की गिरफ्त में आरोपीरिपोर्ट : मुहम्मद साजिद