26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: गलत पेपर बांटने पर केंद्र व्यवस्थापक समेत तीन पर गिरी गाज, डीएम ने की यह कार्रवाई

डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने डीआईओएस की रिपोर्ट मिलने के बाद स्टेटिक मजिस्ट्रेट सिंचाई खंड बरेली के इंजीनियर अजीत सिंह, केंद्र व्यवस्थापक भुवनेश्वर पुरी, राजकीय हाई स्कूल इनायतपुर की सहायक अध्यापक एवं अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गीता को पद मुक्त कर दिया है.

Bareilly News: बरेली के जिलाधिकारी (डीएम) शिवाकांत द्विवेदी ने फरीदपुर के सरस्वती विद्या शिशु मंदिर में 24 मार्च को 10 वीं कक्षा का पेपर गलत बांटने के मामले में स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सहायक अध्यापक को पद मुक्त कर दिया है. यह कार्रवाई डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार गौतम की रिपोर्ट के बाद की गई है. इसके साथ ही संबंधित विभागों को भी कार्रवाई के लिए लिखा गया है.

डीएम ने की कार्रवाई

डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने डीआईओएस की रिपोर्ट मिलने के बाद स्टेटिक मजिस्ट्रेट सिंचाई खंड बरेली के इंजीनियर अजीत सिंह, केंद्र व्यवस्थापक भुवनेश्वर पुरी, राजकीय हाई स्कूल इनायतपुर की सहायक अध्यापक एवं अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गीता को पद मुक्त कर दिया है. इसके साथ ही डीएम ने अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए डीआईओएस को भी कहा है. इसके साथ ही डीएम ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड को आरोपी स्टेटिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं.

Also Read: Bareilly News: बहेड़ी को सांप्रदायिक दंगे की आग में झुलसाने की कोशिश, मामूली बात पर भिड़े दो समुदाय,कई घायल
इनके खिलाफ भी की जाएगी कार्रवाई

अध्यापिका रेखा यादव, अंबुज मिश्रा आदि के निरीक्षण करने के मामले में भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इन सभी की लापरवाही के चलते 24 मार्च को छात्र-छात्राओं को गलत पेपर बांटा गया था.

Also Read: बरेली के डॉ. अरुण सक्सेना को वन एवं पर्यावरण, धर्मपाल सिंह को पशुधन, अल्पसंख्यक कल्याण का जिम्मा

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें