Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक रेलकर्मी बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए महीनों से तैयारियों में जुटे थे. मगर, बेटी की डोली उठने से पहले ही उनकी सिर्फ तीन सेकेंड में मौत हो गई. इससे घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. रेलकर्मी का अंतिम संस्कार प्रयागराज के पैतृक गांव में होगा.
प्रयागराज निवासी माताबंर सिंह (50 वर्ष) बरेली जंक्शन के विद्युत प्रकाश विभाग में फिटर ग्रेड-2 के पद पर तैनात थे. रविवार को उनकी बेटी का तिलक था जबकि 13 दिसंबर को शादी है. वह काफी दिनों से बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थे. वह शनिवार देर रात बरेली रोडवेज के पास होटल में रिश्तेदार के साथ चाय पीने गए थे. यहां चाय पीने के बाद काउंटर पर पेमेंट देने के लिए गए. अपनी पेंट की जेब से पर्स निकालकर पेमेंट को बढ़े. इसी दौरान पीछे गिर गए. उन्हें मौजूद लोगों ने तुरंत उठा लिया, लेकिन तब तक मौत हो गई. यह पूरा दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया.
बरेली में बेटी की डोली उठने से पहले रेलकर्मी पिता की मौत, सिर्फ तीन सेकेंड में दुनिया को कहा अलविदा#Bareilly #death #VIDEO @prabhatkhabarup pic.twitter.com/SqpoLoIo6J
— Achyut Kumar Dwivedi (@dwivediachyut41) December 5, 2021
Also Read: Bareilly News: बरेली में 70 वर्षीय बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, भतीजों पर हत्या का आरोप
वीडियो में मात्र तीन सेकेंड में रेलकर्मी की मौत हो गई. उनकी मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. वहीं, मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. उनका परिवार प्रयागराज से बरेली आ गया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की सही जानकारी हो पाएगी. रेलकर्मी की मौत के बाद तमाम रेलकर्मी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.
(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)