Bareilly News: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की प्रियंका गांधी को सलाह, देखें कांग्रेस का अतीत
भाजपा के मंत्री सुरेश खन्ना ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पार्टी का अतीत देखने की सलाह दी.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना बुधवार को सर्किट हाउस पहुंचे. वित्त मंत्री ने यहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि, कांग्रेस की राजकुमारी (प्रियंका गांधी) को अपनी पार्टी के अतीत की ओर देखना चाहिए. विपक्ष हर तरीके से किसानों को गुमराह करने में लगा है, जबकि भाजपा ने कभी किसानों का अहित नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को उसके किए की सजा जनता दे रही है. कांग्रेस और घोटाला एक-दूसरे का पर्याय हैं. देश की आजादी के बाद से ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जो कांग्रेस के काले कारनामों से अछूता हो.
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा आगे कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की ओर से कपास के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) खरीद हेतु 17,408 करोड़ के समर्थन मूल्य को मंजूरी दी है. इससे 11 राज्यों के 58 लाख किसानों को लाभ मिलेगा. इससे पूर्व उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनाव को लेकर चर्चाएं की.
मंत्री ने अफसरों को आदेश दिए कि जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें. सरकारी योजानओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को मिल सके. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि, कोई भी निर्दोष जेल नहीं जाएगा. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट – मुहम्मद साजिद