13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली डीजल लोको शेड में इलेक्ट्रिक रेल इंजन की खामियां होंगी दूर, एजीएम ने मेंटेनेंस की परखीं तैयारियां

Bareilly News: बरेली डीजल लोको शेड में इलेक्ट्रिक रेल इंजन की खामियां जल्द दूर होंगी. एजीएम ने सोमवार को मेंटेनेंस की तैयारियों को परखा.

Bareilly News: पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर डीजल लोको शेड में डीजल रेल इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक लोको (विद्युत रेल इंजन) की भी मरम्मत होगी. एनईआर ने इलेक्ट्रिक लोको मेंटेनेंस की तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं. सोमवार को एनईआर के एजीएम (अपर महाप्रबंधक) अमित कुमार अग्रवाल बरेली के इज्जतनगर स्थित लोको शेड पहुंचे.

एजीएम अमित कुमार अग्रवाल ने डीजल लॉबी, बरेली सिटी एवं लोको शेड का निरीक्षण किया. लोको शेड में दिसम्बर से इलेक्ट्रिक लोको मेंटेनेंस का काम शुरू होगा, जिसकी तैयारियों को भी उन्होंने परखा और शेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बात कर जानकारी ली.

Also Read: Bareilly News: ‘कभी लव मैरिज मत करना’, खुदकुशी से पहले बनाये गये वीडियो में युवक का छलका दर्द

एजीएम ने इलेक्ट्रिक लोको मेंटीनेंस के कार्य में प्रयोग होने वाले सभी उपकरण की पूर्ति कराने के निर्देश दिए. उन्होंने लोको शेड की साफ-सफाई पर खुशी जताई. एजीएम ने ए.सी. मोटर टेस्ट बेंच, ई.ओ.एच. अनुभाग, टी.एम. स्पीड सेंसर, सिलेंडर हैड, फ्यूल इंजेक्शन कक्ष, स्माल मोटर कक्ष, विद्युत परीक्षण बेंच, पी.जी.ई.जी. गवर्नर आदि का निरीक्षण किया.

Also Read: Bareilly News: IAS मानवेंद्र सिंह की वापसी, बरेली में बतौर ADM कर चुके हैं काम, अब DM का जिम्मा
रेल अफसरों के साथ की बैठक

डीआरएम ऑफिस के हाल में एजीएम ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने सफर में यात्रियों की समस्या और समाधान, ट्रेनों की बढ़ती लेटलतीफी और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए. बैठक में डीआरएम आशुतोष पंत,एडीआरएम संचालन अजय वार्ष्णेय, एडीआरएम विवेक गुप्ता आदि मौजूद रहे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें