22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: बिजली की मनमानी कटौती से टूटने लगा लोगों का सब्र, नगर निकाय चुनाव में बनेगा मुद्दा

Bareilly News :मनमानी बिजली कटौती से लोगों का सब्र टूटने लगा है. वह पार्षदों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को फोन कर बिजली समस्या के बारे में बता रहे हैं. नगर निकाय चुनाव करीब हैं.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में बिजली की मनमानी कटौती से लोग बेहाल हैं. शहर में मनमानी कटौती और ट्रिपिंग के कारण लोगों को 8 से 10 घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है. इससे लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. मनमानी बिजली कटौती से लोगों का सब्र टूटने लगा है. वह पार्षदों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को फोन कर बिजली समस्या के बारे में बता रहे हैं. नगर निकाय चुनाव करीब हैं. चुनाव में विपक्षी दलों के लिए बिजली मुद्दा बन सकता है. इसके साथ ही बिजली विभाग के खिलाफ लोग सड़कों पर भी उतर सकते हैं.

शहर के रामपुर रोड, स्वाले नगर, आनंद विहार, जागृती नगर, रजा कालोनी, नवादिय, सीबीगंज, विधौलिया, महेशपुर, बदायूं रोड के मढ़ीनाथ, करेली करगैना, सुभाषनगर, नेकपूर गल्ला मंडी, मिनी बाईपास, बनखाना, पुराना शहर, गुलाबा नगर समेत तमाम इलाकों में मनमानी कटौती हो रही है.जिसके चलते लोग बिजली घर, जेई, लाइनमैन आदि को फोन करते हैं. मगर, इनके फोन नहीं उठते .इसलिए कभी शाम से आधी रात तक और कभी आधी रात से सुबह तक गर्मी में जागकर काटनी पड़ती है. इससे भी नाराजगी बढ़ रही है.बिजली कटौती का यही हाल देहात के इलाकों का है.

Also Read: Azadi ka Amrit Mahotsav: बिठूर से फूटी थी आजादी की क्रांति, 1857 की क्रांति का सच दिखाती है ये जगह

जिसके चलते देहात में भी लोगों के बीच नाराजगी बढ़ रही है. बारिश न होने के कारण तापमान में कमी के बजाय इजाफा हो रहा है. इससे भी गर्मी बढ़ी है. हालांकि, गुरुवार सुबह से आसमान में बादल है. इस कारण कुछ गर्मी से राहत है. सपा के नगर निगम कार्यकारणी सदस्य शमीम अहमद कहते हैं कि सुबह से रात तक लोगों के बिजली कटौती को लेकर फोन आते हैं. मनमानी बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जता रहा है. बिजली कटौती का यह हाल कभी नहीं रहा. सपा की सरकार में 20 से 22 घंटे बिजली मिलती थी. मगर, अब बिजली की स्थिति 20 साल पुरानी हालत में है. नगर निगम चुनाव में बिजली कटौती मुद्दा होगा. उन्होंने भाजपा सरकार पर हर मोर्चे पर विफल का आरोप लगाया.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें