Bareilly News: जमात ने त्रिपुरा में दर्ज होने वाले फर्जी मुकदमों पर जताया ऐतराज, आंदोलन की दी धमकी

Bareilly News: बरेली में जमात रजा-ए-मुस्तफा ने त्रिपुरा में दर्ज होने वाले फर्जी मुकदमों पर ऐतराज जताया. साथ ही, सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की धमकी भी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2021 11:13 PM

Bareilly News: जमात रजा-ए-मुस्तफा की शनिवार को दरगाह आला हजरत स्थित कार्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में उलमा ने त्रिपुरा में होने वाले फर्जी मुकदमों पर ऐतराज जताया. साथ ही, त्रिपुरा सरकार के द्वारा एक समुदाय पर किए जा रहे जुल्म के खिलाफ आंदोलन की धमकी दी. उलमा ने सुप्रीम कोर्ट के वकील और समाजसेवियों पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की भी मांग की.

दरगाह आला हजरत से त्रिपुरा दंगों को लेकर बड़ी नाराजगी जताई गई है. बैठक में जमात रजा के उपाध्यक्ष मौलाना सलमान हसन खां ने कहा, त्रिपुरा पुलिस सामाजिक कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों को परेशान कर रही है. उन पर बेबुनियाद मुक़दमे दर्ज किए जा रहे हैं. यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है. यह गैर संवैधानिक है. भारत एक लोकतान्त्रिक देश है. यहां हर एक नागरिक को शांति से अपनी बात रखने का हक़ है. यह हक़ त्रिपुरा पुलिस एक समुदाय से छीनने की कोशिश कर रही है, जो सही नहीं है, जो ग़ैर कानूनी है.

Also Read: Bareilly News: 25 लाख की स्मैक के साथ सपा नेता गिरफ्तार, फरार तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस

मौलाना सलमान हसन खां ने कहा, देश में भय का माहौल है. त्रिपुरा में हालात बेकाबू हैं जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की एक स्वतंत्र टीम तथ्य खोजने त्रिपुरा गई थी. टीम ने त्रिपुरा दंगों में दुकान, मकान और धार्मिक स्थलों में कथित तोड़फोड़ की घटनाओं पर अफसोस जाहिर किया था. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट की थी.

Also Read: Bareilly News: बरेली में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत

मौलाना सलमान हसन खां ने कहा, त्रिपुरा पुलिस ने दंगों के बाद दौरा करने गई वकीलों की टीम पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए हैं. इन लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट को तत्काल हटाकर 10 नवंबर तक त्रिपुरा पुलिस के समक्ष रिपोर्ट करने को कहा है. उलमा ने इस कार्रवाई का विरोध किया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version