28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: सदर तहसील में वकीलों का हंगामा, लेखपाल पर लगाया वसूली और बदतमीजी करने का आरोप

Bareilly News: बरेली के सदर तहसील में वकीलों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने लेखपाल पर वसूली और बदतमीजी करने का आरोप लगाया. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने वकीलों को शांत कराया.

Bareilly News: बार एसोसिएशन, बरेली के पदाधिकारियों ने बुधवार की शाम सदर तहसील के लेखपाल और उसके चेले पर मृत्यु प्रमाण पत्र (डेथ सर्टिफिकेट) के नाम पर वसूली और बदतमीजी का आरोप लगाकर हंगामा किया. वकीलों ने काफी देर तक नारेबाजी की. यह खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई. एसडीएम और पुलिस ने वकीलों को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद वकील शांत हुए.

एडवोकेट हरीश कुमार आजाद के पिता ताराचंद आजाद की नवंबर में मौत हो गई थी. बदायूं रोड की करगैना बीडीए कॉलोनी निवासी एडवोकेट हरीश कुमार आजाद ने पिता की मृत्यु के प्रमाण पत्र के लिए तहसील में आवेदन किया था. बुधवार दोपहर तहसील के लेखपाल अनिल कुमार और उनका चेला राज उनके घर पहुंचे.

Also Read: Bareilly News: संविदा कर्मी की मौत के 3 साल बाद जागी पुलिस, बिजली विभाग के JE-SDO और ठेकेदार पर FIR

एडवोकेट ने बताया कि इन लोगों ने प्रमाण पत्र के नाम पर पांच हजार की मांग की. परिजनों ने रुपये ना होने की बात कही. इससे खफा लेखपाल और उसके चेले ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की. यह खबर परिजनों ने एडवोकेट हरीश कुमार आजाद को दी. जिसके बाद आजाद बड़ी संख्या में वकीलों के साथ सदर तहसील पहुंच गए. उन्होंने तहसील में हंगामा किया. तुरंत थाना कोतवाली पुलिस समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई.

Also Read: Bareilly News: भाजपा में सिद्धराज के स्वागत पर बवाल, नगर उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह

एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने वकीलों को समझाने की कोशिश की, मगर वकील लेखपाल और उसके चेले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे. इस पर एसडीएम ने वकीलों को लेखपाल और उसके चेले के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद वकील शांत होकर वापस लौटे.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें