Loading election data...

Bareilly News: राहुल गांधी की फोटो एडिट कर की आपत्तिजनक पोस्ट, कांग्रेस नेता ने की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो एडिट कर आपत्तिजनक पोस्ट की गई है. मामले में कांग्रेस नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2021 1:02 PM

Bareilly News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी की फोटो एडिट कर आपत्तिजनक भाषा लिखे जाने का मामला सामने आया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर राहुल की फोटो एडिट कर उनके होठों पर लिपस्टिक और कानों में टॉप्स पहनाएं गए हैं. इसके साथ ही फोटो पर आपत्तिजनक भाषा लिखी है. मामले में कांग्रेस नेता ने कार्रवाई की मांग की है.

राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

यह फोटो पिछले कई दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके चलते कांग्रेसियों ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई.मगर, इसके बाद भी कार्रवाई न होने पर जिला अध्यक्ष ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.

राहुल की फोटो पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग

दरअसल, बरेली में होती राम गंगवार की फेसबुक आईडी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फोटो एडिट की गई है. इस फोटो में कांग्रेस नेता के हाथों में चूड़ियां, होठों पर लिपस्टिक, बालों में सिंदूर और कानों में टॉप्स के साथ ही आपत्तिजनक भाषा लिखी गई है. इससे खफा कांग्रेस के नेता डॉ. हरीश कुमार गंगवार ने बरेली पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.

Also Read: Rahul Gandhi के गुस्से के बाद झुका ट्विटर! रिस्टोर किया Twitter हैंडल
पुलिस से की कार्रवाई की मांग

इसके साथ ही ट्विटर पर भी पुलिस अधिकारियों से जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है. मगर, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने पुलिस अफसरों से बात कर कार्रवाई को कहा है. पुलिस अफसरों ने जल्द जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. बरेली से कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी का कहना है कि मामले में पुलिस अधिकारियों से शिकायत की गई है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version