Bareilly News: हेडफोन लगाकर पार कर रहा था रेलवे ट्रैक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत, सीमा विवाद पर उलझी पुलिस

बरेली में एक युवक को हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल, युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत. हेडफोन लगे होने के कारण युवक को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2021 5:20 PM
an image

Bareilly News: बरेली में रेलवे ट्रैक पार करते समय साइकिल मैकेनिक ट्रेन की चपेट में आ गया. मैकेनिक के कानों में हेडफोन लगा था जिसके चलते ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी. हादसे के बाद काफी देर तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. इससे घायल मौके पर ही पड़ा रहा. काफी देर बाद अस्पताल लेकर पहुंच, तब तक उसकी मौत हो गई.

शहर के मठ लक्ष्मी कमल नैनपुर की बीडीए कॉलोनी निवासी साइकिल मैकेनिक आकर्षित जरूरी काम से गुलाब नगर जा रहा था. रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रैक के ऊपर से ही गुजरने लगा. इसी दौरान टनकपुर से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन आ गई. युवक के कानों में हेडफोन लगे होने के कारण उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी. जिसके चलते ट्रेन की चपेट में आ गया.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस पहुंच गई. लेकिन घटनास्थल के सीमा विवाद में उलझ गई. इससे घायल वहीं पड़ा रहा. काफी देर बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, तब उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: Bareilly News: बरेली में अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत, एक दर्जन घायल, पुलिस ने शुरू की जांच

इधर, बरेली के बड़ा बाजार की गली नबावान में पकंज ट्रेडर्स के टेंट गोदाम में आग लग गई. टेंट गोदाम में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी मंजिल पर घरेलू सिलेंडर फटने से फायर विभाग के तीन सिपाही घायल हो गए, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Exit mobile version