Loading election data...

Bareilly News: ढाबे पर ट्रक से लुधियाना जा रहा पटना का लोहा चोरी, ट्रांसपोर्टर ने एसएसपी से की शिकायत

बरेली के एक ढाबे पर पटना का लोहा चोरी हो गया. यह लोहा ट्रक से लुधियाना जा रहा था. ट्रांसपोर्टर ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2021 7:25 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक ढाबे पर पटना से लुधियाना लोहा लेकर जा रहे एक ट्रक से लोहा चोरी हो गया. 20 दिन बाद भी लोहा लुधियाना नहीं पहुंचा. इसके बाद पटना के ट्रांसपोर्टर ने खुद ही लोहा लेकर निकले ट्रक की तलाश की. यह ट्रक बरेली के फरीदपुर नेशनल हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर खड़ा था. मगर, उसमें लोहा नहीं था. इस पर ट्रांसपोर्टर ने ढाबे मालिक से जानकारी की. ढाबे मालिक ने ट्रक की चाबी और कागज दे दिए, लेकिन बाकी जानकारी से इंकार कर दिया, जिसके चलते ट्रांसपोर्टर की कहासुनी हो गई. ट्रांसपोर्टर ने ट्रक ड्राइवर और ढाबा मालिक के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की है.

ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक मिथलेश निवासी माधोपुर थाना गरखा जनपद छपरा, बिहार ने बताया कि ट्रक 20 नवंबर को 3.50 लाख रुपये कीमत का 16.67 कुंतल लोहा लेकर लुधियाना को निकला था. इस ट्रक को 28 नवंबर तक लुधियाना पहुंचना था. ट्रक का किराया 30 हजार ट्रक चालक के पिता के पंजाब नेशनल बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए थे. डीजल और अन्य खर्चे के लिए 10000 रुपये नगद दिए थे. मगर, ट्रक लुधियाना नहीं पहुंचा. इसके बाद ट्रक और माल की तलाश की गई. इसको खोजते-खोजते फरीदपुर पहुंचे. यहां एक ढाबे पर ट्रक खड़ा है, लेकिन वह खाली है. उसमें लोहा नहीं था.

Also Read: UP Election 2022: बरेली में चुनाव रैली के लिए नौ विधानसभा के 22 ग्राउंड फाइनल, नेताओं को करना होगा यह काम

मिथलेश ने बताया, ढाबा मालिक के पास ट्रक के कागज और चाबी थे. उससे माल के बारे में बातचीत की तो मना कर दिया. इसको लेकर काफी कहासुनी भी हो गई. ढाबा मालिक और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एसएसपी से मुलाकात कर शिकायत की है. एसएसपी ने इंस्पेक्टर फरीदपुर को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर और ढाबा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version