Loading election data...

Bareilly News: 11 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश, रामपुर गार्डन से चोरी की थी कार

बरेली में पुलिस ने 11 साल बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस बदमाश की काफी समय से पुलिस ने तलाश थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2021 11:16 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने 11 साल बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. हाथरस के इस बदमाश ने शहर के रामपुर गार्डन से वर्ष 2010 में कार चोरी की थी. कार चोरी के तीन मुल्जिम को पुलिस जेल भेज चुकी थी, लेकिन यह लंबे समय से फरार चल रहा था.

शहर के रामपुर गार्डन से 15 मई 2010 को जगमोहन पुरी की सेंट्रो कार यूपी 25 एसी 3013 की चोरी हो गई थी. थाना कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने विवेचना के दौरान अखिलेश निवासी अलीगढ़, विक्रम और रोहित निवासी गाजियाबाद को कार समेत गिरफ्तार कर लिया था. इनको उसी दौरान जेल भेज दिया गया, लेकिन मुख्य आरोपी सुखबीर निवासी हाथरस 11 साल से फरार चल था. उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला. इसके चलते बरेली पुलिस के अफसरों ने वांछित अपराधी की गिरफ्तारी पर 25 का इनाम घोषित किया.

Also Read: Bareilly News: कंगना रनौत पर फूटा सपाइयों का गुस्सा, बोले- राष्ट्रपति वापस लें पद्मश्री पुरस्कार

कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने गुरुवार को शहर के चौपला चौराहा से सुखबीर को गिरफ्तार कर लिया. उसको न्यायालय में पेश किया जाएगा. एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि सुखबीर के खिलाफ अलीगढ़ में भी कई मामले दर्ज हैं.

Also Read: Bareilly News: मिक्सर मशीन में फंसकर मजदूर की मौत, ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज
बरेली में तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक महिला सहित तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर सिरौली ने बताया कि रवि और राकेश निवासी थाना बिलारी से 350 ग्राम बरेली के थाना अलीगंज को जमुना से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई है. तीनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Next Article

Exit mobile version