Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में ड्रग्स का कारोबार करने वाले पति के जेल जाने के बाद उसकी पत्नी ने कारोबार संभाल लिया. वह काफी दिनों से ड्रग्स का कारोबार कर रही थी. यह खबर पुलिस को थी, जिसके चलते पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में जुटी थी. रविवार को पुलिस ने घेराबंदी कर अफीम की सप्लाई देने जा रही महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है.
शहर की थाना सुभाषनगर पुलिस काफी समय से पति के जेल जाने के बाद ड्रग्स का कारोबार संभालने वाली महिला की तलाश में जुटी थी. रविवार शाम थाना इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतेंद्रन पाल सिंह ने घेराबंदी कर महिला को बदायूं रोड से गिरफ्तार कर लिया. महिला सिपाही ने उसकी तलाशी ली. इस दौरान उसके पास से 780 ग्राम अफीम बरामद हुई.
Also Read: बरेली में सिंघाड़े तोड़ते समय तालाब में पलटी नाव, डूबने से एक व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम
पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना नाम रेखा गुप्ता पत्नी श्याम गुप्ता निवासी प्रगति विहार करगैना थाना सुभाषनगर बताया. उसके खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है.
महिला का पति श्याम पिछले कुछ दिन पहले ही अफीम तस्करी में थाना कैंट से जेल गया था. इसके बाद वह कारोबार करने लगी. इस महिला की काफी दिनों से तलाश थी. रविवार को अफीम के साथ इसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है.
सतेंद्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर सुभाषनगर, बरेली
(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)