Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के देवरनिया थाना क्षेत्र के बैकनन्दा गांव निवासी भानुप्रताप सोमवार को अपनी बेटी पायल के साथ बाइक से उत्तराखंड के रुद्रपुर जा रहे थे. इसी दौरान किच्छा हाईवे पर बाइक सवार पिता-पुत्री को तेज गति से आ रहे ऑटो चालक ने टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हैं. जबकि बच्ची के दोनों पैर फ्रैक्चर होने की बात सामने आई है. हादसे की खबर मिलते ही बरेली से परिजन रवाना हो गए हैं. दोनों घायल पिता-पुत्री को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले भानुप्रताप (35) सोमवार को अपनी बेटी पायल (13) के साथ रुद्रपुर जा रहे थे. किच्छा हाईवे पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर काफी जबरदस्त थी, जिसके चलते बाइक पर सवार पिता-पुत्री काफी दूर जाकर रोड पर गिरे.
Also Read: Bareilly News: शादी का झांसा देकर किशोरी से किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का बनाया दवाब, आरोपी गिरफ्तार
भानुप्रताप की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बेटी पायल के दोनों पैर फ्रैक्चर होने की बात डॉक्टरों ने कही है. राहगीरों की सूचना पर पुलिस-एंबुलेंस तुरंत पहुंच गए. एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. यहां उनका इलाज शुरू कर दिया है. हादसे की खबर पीड़ित परिजनों को भी दी गई है. इससे घर में कोहराम मच गया. परिजनों को ग्रामीण अपने साथ अस्पताल ले गए हैं.
Also Read: Bareilly News: एक साथ 28 युवक-युवतियों का पढ़ा गया निकाह, पत्नी को पति के लिए यह काम करने की दी सलाह
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली