Bareilly News: बरेली में आरपीएफ और सीआईबी की छापेमारी, दो टिकट दलालों को किया गिरफ्तार

आरपीएफ की बरेली सिटी थाना पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीणा को काफी समय से टिकट दलाली की सूचना मिल रही थी. इसके बाद आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने मंगलवार को टिकट दलालों की तलाश में छापेमारी की. इस दौरान दो टिकट दलालों को टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2021 7:12 AM

Bareilly News: पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के इज्जतनगर रेल मंडल की बरेली सिटी थाना आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने मंगलवार को टिकट दलालों की तलाश में छापेमारी की. इस दौरान दो टिकट दलालों को टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया गया है.

काफी समय से मिल रही थी सूचना

दरअसल, आरपीएफ की बरेली सिटी थाना पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीणा को काफी समय से टिकट दलाली की सूचना मिल रही थी. मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक अपने साथ उप निरीक्षक चंद्रवीर सिंह, सहायक उनि प्रकाश चंद्र कांडपाल, सीआइबी के निरीक्षक प्रवीण कुमार ने कोहाड़ापीर पर एसबीआई सेवा केंद्र पर छापा मारा.

दो अवैध कारोबारी गिरफ्तार

टीम ने छापेमारी के दौरान आरक्षित टिकट के दो अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 20 ई टिकट मिले. इनकी कीमत 10,531 रुपए है. इसके साथ ही लेनोवो जी 580, डेल और लेनोवो का लैपटॉप भी कब्जे में ले लिया. टीम की पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मोहम्मद आसिफ निवासी 76 कोहरापीर थाना प्रेमनगर और रितेश श्रीवास्तव मनिहारन गली कोहरापीर थाना प्रेमनगर बताया है.

Also Read: Bareilly News: मेडिकल संचालक ने नशे का इंजेक्शन लगाकर छात्रा से किया दुष्कर्म, दुकान में बेहोश मिली नाबालिग
फरार आरोपियों की तलाश जारी

इस दौरान मोहम्मद हसीब और अब्दुल आसिफ निवासी 76 कोहरापीर थाना प्रेमनगर फरार होने में सफल साबित हुए. उनकी तलाश चल रही है. इसके साथ ही बरेली सिटी पर धारा 143 रेल अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version