बदायूं में मांगों को लेकर सफाई कर्मियों की हड़ताल, चेयरमैन ने शहर में लगाई झाड़ू

बदायूं में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को देखते हुए चेयरमैन दीपमाला गोयल ने शुक्रवार सुबह खुद ही सफाई की कमान संभाल ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2021 3:30 PM

Bareilly News: बरेली मंडल की नगर पालिका बदायूं के सफाई कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. इस बीच शहर की सड़कों पर गंदगी के अंबार लग गए हैं, तो वहीं नाली भी गंदगी से भर चुकीं हैं. शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था से फिक्रमंद चेयरमैन दीपमाला गोयल ने शुक्रवार सुबह खुद ही सफाई की कमान संभाल ली. उन्होंने अपनी टीम के साथ शहर की सड़कों पर झाड़ू से सफाई की. यह देख शहर के लोगों के साथ ही सफाई कर्मी भी हैरत में पड़ गए.

बदायूं नगरपालिका के सफाई कर्मचारी एरियर, बकाया बोनस और वर्दी समेत तमाम मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं. इधर दीपावली का त्यौहार करीब आ चुका है. लेकिन, शहर में सफाई ना होने से हालात खराब होने लगे हैं. नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल ने सफाई कर्मियों से बात कर समझाने की कोशिशकी. लेकिन, बात नहीं बनी.

इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने शुक्रवार को खुद ही शहर की सफाई का जिम्मा संभाल लिया. उन्होंने नगर पालिका गेट, जोगीपुरा समेत शहर के तमाम मुहल्लों में सड़क और नाली साफ की. चेयरमैन ने शहर के लोगों से भी गंदगी ना फैलाने और सफाई व्यवस्था में सहयोग का आह्वान किया. उन्होंने सफाई कर्मियों की समस्या के समाधान को लेकर शासन से बजट की मांग की है.

Also Read: Bareilly News: बरेली क्लब में विकास दीपोत्सव मेले का आगाज, डीएम-विधायक ने एक-एक स्टॉल का किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि बजट आते ही कर्मचारियों की मांग पूरी की जाएंगी. चेयरमैन ने सफाई कर्मियों की हड़ताल दीपावली से पहले खत्म होने की उम्मीद जताई. बदायूं डीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दीपावली के चलते सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म कराने के निर्देश दिए हैं.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version