Bareilly News: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध शांत नहीं हो रहा है. इस युद्ध से बरेली के यूक्रेन में एमबीबीएस की एजुकेशन लेने वाले स्टूडेंट काफी चिंतित हैं. उनकी पढ़ाई बीच में ही फंस गई है. इससे परेशान मेडिकल स्टूडेंट ने शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडे से मुलाकात कर अपना दर्द सुनाया. बोले, मेडिकल की छूटी पढ़ाई भारत के मेडिकल कॉलेज में कराई जाए. इसके साथ ही स्टूडेंट ने ज्ञापन दिया.
भारत के युवा बड़ी संख्या में यूक्रेन के मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस की एजुकेशन ले रहे हैं. मगर, फरवरी-मार्च में यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध हो गया, जिसके चलते बरेली के दर्जन भर से अधिक स्टूडेंट भी यूक्रेन में फंस गए थे. इनको बमबारी से बचने के लिए बंकरों में भूखे-प्यासे रहना पड़ा था. काफी परेशानी उठाने के बाद वतन लौट आएं हैं, लेकिन घर आने के बाद मेडिकल की छूटी पढ़ाई की चिंता सताए जा रही है. इसको लेकर शनिवार को यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट का एक शिष्टमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडे से मुलाकात कर अपना दर्द बयां किया.
Also Read: UP MLC Election 2022: बरेली-रामपुर सीट पर वोटिंग से पहले मतदान कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग, ऐसे डलेगा वोट
स्टूडेंट्स ने कहा कि रूस और यूक्रेन में युद्ध लगातार चल रहा है. इससे एमबीबीएस की पढ़ाई बीच में ही छूट गई है. इसमें कई स्टूडेंट फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और थर्ड ईयर के थे, तो कुछ के सिर्फ फाइनल ईयर के एग्जाम बाकी थे. उन्होंने एमबीबीएस की छूटी पढ़ाई भारत के मेडिकल कॉलेजों में कराने की मांग की. बोले, इससे हम लोगों का एमबीबीएस कंप्लीट हो सकेगा. समस्या का समाधान न होने पर भविष्य चौपट होने की बात कही. सिटी मजिस्ट्रेट ने यूक्रेन में पढ़ने वाले स्टूडेंट को समस्या समाधान का भरोसा दिलाया. इस दौरान स्टूडेंट डॉ.तफज्जुल, डॉ. जावेद हुसैन, डॉ. आशिफ, डॉ. सना ख़ान आदि मौजूद थे.
Also Read: Bareilly News: बरेली के स्टूडेंट्स की पीएम नरेंद्र मोदी ने ली क्लास, जीवन का लक्ष्य पाने की बताई ये तरकीब
यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट की फीस भी जमा हो चुकीं है. मगर, पढ़ाई बीच में ही छूटने से स्टूडेंट के साथ उनके परिजन भी काफी परेशान हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली