Bareilly News : अवैध हथियारों का शौकीन है यह दंपति, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने शुरू की जांच
Bareilly News: पति को अपराध की दुनिया से रोकने के लिए हर पत्नी का अहम रोल होता है, लेकिन बरेली में पत्नी का जो रोल सामने आया है, उसे देखकर हर इंसान चौंक रहा है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दंपत्ति को अवैध हथियार रखने का काफी शौक है. इनके घर में काफी अवैध हथियार है. यह अवैध हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर भी डालते हैं. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू कर दी है.
पति के हर कदम में पत्नी दे रही साथपति को अपराध की दुनिया से रोकने के लिए हर पत्नी का अहम रोल होता है, लेकिन बरेली में पत्नी का जो रोल सामने आया है, उसे देखकर हर इंसान चौंक रहा है. बरेली में दो तस्वीर एक साथ वायरल हो रही है. वह दोनों तस्वीर पति-पत्नी की बताई गई है. दोनों ही तस्वीरों में पति-पत्नी अपने हाथों में अवैध तमंचा लेकर दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नही, दोनों लोग उसकी नुमाइश कर के लोगों में खौफ पैदा कर रहे हैं.
पति तो पहले भी अवैध हथियार रखने के मामले में जेल जा चुका है. अवैध हथियारों की रानी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला नुमाइश कर रही है. गनीमत है कि तमंचे में कारतूस नहीं डाले, वरना एक बड़ी घटना हो सकती है. वीडियो बरेली की तहसील फरीदपुर का है.
Also Read: Bareilly News: MLA डॉ अरुण कुमार के मंत्री बनने में उम्र बनी रोड़ा, BJP पूर्व मंत्री पर लगा सकती है दांव वीडियो में दबंगईपति तो पति, पत्नी भी दबंगई पर उतारू हो गई. हाथों में अवैध तमंचा और पैर के पास शराब की बोतल और अवैध कारतूस रखे हैं, जो बरेली पुलिस की पोल खोल रहे हैं. हालांकि बरेली पुलिस समय-समय पर अभियान चलाकर अवैध हथियारों के मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करती है.
मांग में सिंदूर, हाथों में अवैध तमंचावीडियो शिवम की पत्नी का है. उसके पास कारतूस रखे दिखाई दे रहे हैं. साथ में, शराब के तीन क्वार्टर भी रखे हैं, जो अपने आप में सवाल खड़े कर रहे हैं. फिलहाल, शिवम का भी हाल ही में सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा राइफल लहराते फोटो वायरल हुए थे, जिसके बाद उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया था, लेकिन अब अवैध तमंचा धारी की पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. उसमें महिला हाथ में तमंचा लेकर नुमाइश कर रही है. साथ ही साथ, बोल रही है कि खरीदोगे. ये वीडियो यूपी पुलिस की पोल खोल रहा है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली