Bareilly News: ईवीएम स्ट्रांग रूम की दीवार के छोटे गेट से हटाई गई टिन की चादर, यह था मामला
सपाइयों ने ईवीएम स्ट्रांग रूम के आसपास संदिग्ध लोगों द्वारा छेड़छाड़ की आशंका जताई थी. इसके साथ ही पांच दिन पूर्व रात में स्ट्रांग रूम के बाहर संदिग्ध होने की अफवाह भी उड़ी, जिसके बाद सपाइयों ने जिला प्रशासन से शिकायत की.
Bareilly News: बरेली में परसाखेड़ा वेयरहाउस स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम के सरकुलेटिंग एरिया की दीवार के छोटे गेट पर लगी टीन की चादर को प्रशासन ने हटा दिया है. सपाई पिछले कई दिन से टिन की चादर हटाने की मांग कर रहे थे. मगर, प्रशासनिक अफसर सुरक्षा के चलते हटाने को तैयार नहीं थे. इसको लेकर कई दिन से बवाल मचा था.
सपा नेताओं ने डीएम से की शिकायत
सपा नेताओं के एक शिष्टमंडल ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी से शिकायत की थी, जिसके बाद डीएम ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इसके बाद स्ट्रांग रूम के गेट से चादर को हटा दिया गया है.
Also Read: ट्रेन में सफर करते समय हो जाएं सावधान, बरेली में नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने वाले तीन युवक गिरफ्तार
पांच दिन पहले स्ट्रांग रूम के बाहर संदिग्ध होने की उड़ी अफवाह
सपाइयों ने ईवीएम स्ट्रांग रूम के आसपास संदिग्ध लोगों द्वारा छेड़छाड़ की आशंका जताई थी. इसके साथ ही पांच दिन पूर्व रात में स्ट्रांग रूम के बाहर संदिग्ध होने की अफवाह भी उड़ी, जिसके बाद सपाइयों ने जिला प्रशासन से शिकायत की.
Also Read: Bareilly News: बरेली में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
डीएम ने टिन की चादर को हटाया
डीएम शिवकांत द्विवेदी ने निरीक्षण के बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम के सरकुलेटिंग एरिया के छोटे गेट पर लगी टिन की चादर हटा दी है. मगर, गेट को सील करने के साथ ही कंटीले तार लगाए गए हैं, जिससे कोई भी ईवीएम स्ट्रांग रूम के सरकुलेटिंग एरिया में प्रवेश न कर पाए. इससे सपाई बाहर खड़े होकर ईवीएम स्ट्रांग रूम पर निगाह रख सकते हैं.
14 फरवरी को हुआ था मतदान
बरेली की नौ विधानसभा में 14 फरवरी को मतदान हुआ था. इसके बाद 14 फरवरी की रात में ही 3804 पोलिंग बूथ की ईवीएम मशीन परसाखेड़ा स्थित राज्य भंडारण गृह (एसडब्लूसी) के गोदाम में रख दी गई थी. इस बार सपाइयों ने ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर पहले ही सवाल खड़े किए थे, जिसके चलते कार्यकर्ताओं ने मुख्य गेट पर कैम्प लगाया है. यहां से 24 घंटे वे स्ट्रांग रूम पर निगाह रख रहे हैं.
कैंप में बनाया गया सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम
कैंप में सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. स्ट्रांग रूम के मुख्य रास्तों और हाईवे पर भी सीसीटीवी कैमरों से निगाह रखी जा रही है.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली