21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: एक दिन में दो पुलिसकर्मियों के निधन से पुलिस लाइन में पसरा सन्नाटा, आज होगा अंतिम संस्कार

बरेली पुलिस लाइन में तैनात बिजनौर के सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहीं, पीलीभीत के सिपाही की लंबी बीमारी के बाद अस्पताल में मृत्यु हो गई.

Bareilly News: बरेली में रविवार को पुलिस को बड़ा झटका लगा है. यहां पुलिस लाइन में तैनात बिजनौर के सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहीं, पीलीभीत के सिपाही की लंबी बीमारी के बाद अस्पताल में मृत्यु हो गई. एक साथ दो-दो पुलिसकर्मियों की मौत से पुलिस लाइन में सन्नाटा पसर गया है. दोनों पुलिसकर्मियों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है. इनका अंतिम संस्कार आज होगा.

हार्ट अटैक से सब इंस्पेक्टर की मौत

दरअसल, बिजनौर जनपद के हिमपुरा थाना क्षेत्र के उड़ेला गांव निवासी सोमपाल सिंह (59 वर्ष) पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. उनकी तैनाती लंबे समय से बरेली पुलिस लाइन में थी.1983 में सिपाही के पद पर भर्ती होने वाले सोमपाल सिंह कुछ वर्ष पहले ही सब इंस्पेक्टर हुए थे. रविवार को बरेली पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर सोमपाल सिंह को हर्ट अटैक पड़ गया. अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

काफी समय से थे हार्ट के मरीज

इसके बाद बिजनौर में रहने वाले परिजनों को सूचना दी गई. वह यहां अकेले ही रहते थे. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस लाइन के आरआई निरोत्तम सिंह ने बताया कि वे काफी समय से हार्ट के मरीज थे. उनका इलाज चल रहा था. उनके भाई समेत परिवार के कई लोग पुलिस में हैं.

Also Read: Bareilly News: बहन से अवैध संबंध के शक में अपहरण कर किशोर को उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार
पीलीभीत में भी एक पुलिसकर्मी का निधन

इधर, पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र की दुर्गा नगर कॉलोनी निवासी महेंद्र पाल काफी समय से बीमार थे. रविवार रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. वह यूपी डायल 112 पर तैनात थे. दो-दो पुलिसकर्मियों की मौत से पुलिस विभाग में काफी सन्नाटा है. उनका अंतिम संस्कार सोमवार यानी आज होगा.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें