Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भैया दूज पर दो युवकों की मौत हो गई. दोनों बाइक से उत्तराखंड जा रहे थे. उनकी बाइक निजी मेडिकल कॉलेज के सामने एम्बुलेंस से टकरा गई. उनकी बहनें भैया दूज पर उनका इंतजार कर रही थीं. मगर, जैसे ही उनकी मौत की खबर आयी, घर में कोहराम मच गया.
बाइक पर एक युवती भी सवार थी, जो गंभीर रूप से घायल है. उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. एम्बुलेंस चालक को भी चोट आई है.
Also Read: Bareilly News: बरेली में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत
बरेली से उत्तराखंड जाने वाले नैनीताल हाईवे पर शनिवार सुबह निजी मेडिकल कॉलेज के सामने एम्बुलेंस से बाइक टकरा गई. टक्कर काफी तेज थी जिसके चलते बाइक सवार राहुल शर्मा (23 वर्ष) निवासी बरेली और दीपक (25 वर्ष ) निवासी मुरादाबाद की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार बरेली की दीपांशी (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई. उसको निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
Also Read: Bareilly News: 25 लाख की स्मैक के साथ सपा नेता गिरफ्तार, फरार तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस
एम्बुलेंस चालक रियाज अहमद निवासी हल्द्वानी उत्तराखंड को भी चोट आई है. घायल एम्बुलेंस चालक को परिजन इलाज के लिए हल्द्वानी ले गए. हादसे की सूचना पर थाना भोजीपुरा पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे.
पुलिस के मुताबिक, दोनों दोस्त और युवती बाइक से उत्तराखंड जा रहे थे. मगर, क्यों जा रहे थे, यह बात परिजनों ने नहीं बताई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. त्योहार के दिन बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मृतकों की बहन भैया दूज पर भाइयों का इंतजार कर रहीं थी. इसी दौरान हादसे की खबर पहुंची जिसके चलते मृतकों की बहनों का रो-रोकर बेसुध हो गई.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद