25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली : सुबह 6 बजे से शहर में बड़े वाहनों की नो इंट्री, जानें कब तक रहेगा रूट डायवर्जन , कैसे करेंगे प्रवेश…

यह डायवर्जन बुधवार सुबह 6 बजे से गुरुवार रात 11 बजे तक लागू रहेगा. शहर के पुराना बस अड्डे से रोडवेज बस, और छोटे वाहन पटेल चौक, चौकी चौराहा, बियावानी कोठी, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होकर गुजारे जाएंगे.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में रक्षाबंधन को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है.यह रूट डायवर्जन 30,और 31 अगस्त को रहेगा.इसके साथ ही शहर में बड़े बहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.यह डायवर्जन बुधवार सुबह 6 बजे से गुरुवार रात 11 बजे तक लागू रहेगा. शहर के पुराना बस अड्डे से रोडवेज बस, और छोटे वाहन पटेल चौक, चौकी चौराहा, बियावानी कोठी, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होकर गुजारे जाएंगे. इसके साथ ही लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बस, सेटेलाइट से बड़ा बाइपास से होकर अपनी मंजिल पर जाएंगी.

Also Read: Lok Sabha Election : कांग्रेस ‘ जय सियाराम ‘ से करेगी भाजपा के ” जय श्री राम ” की काट, जानें पार्टी का प्लान

रामपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बस, और अन्य बड़े वाहन मिनी बाइपास से इज्जतनगर, डेलापीर, ईंट पजाया, गांधी उद्यान, बिजली घर तिराहा, कैंट, लाल फाटक से होते हुए जाएंगे. बदायूं से आने वाले वाहन रामगंगा से बुखारा, लाल फाटक, कैंट, सर्किट हाउस चौराहा, गांधी उद्यान, ईंट पजाया, डेलापीर, इज्जतनगर से मिनी बाइपास होकर गुजारे जाएंगे.बदायूं से चौपला की तरफ वाहन नहीं जाएंगे.बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन, रोडवेज बस,और चार पहिया वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं.

सेटेलाइट चौराहा से पीलीभीत रोड, शाहजहांपुर की ओर से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं होगा.इसी तरह से चौकी चौराहे से कोई भी रोडवेज बस चौपला चौराहे से सिटी स्टेशन की तरफ नहीं जाएगी. सभी बस सेटेलाइट से रवाना की जाएंगी. रामपुर-मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे.मिनी बाईपास तिराहा से इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहा से डेलापीर होकर जाएंगे.

Also Read: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को अपशब्द बोलने वाला सिपाही सस्पेंड, भाजपा नेता की बाइक टकराने पर हुई थी कहासुनी
यहां से गुजरने पर पाबंदी

शहर के ईंट पजाय तिराहा से कोई भी रोडवेज बस, और चार पहिया वाहन थाना प्रेमनगर की तरफ नहीं जाएगा.कोई भी भारी वाहन चौकी चौराहा की तरफ से गुजारा जाएगा.रोडवेज बस, और चार पहिया वाहनों के दुल्हे मियां की तरफ जाने पर भी पाबंदी है.भारी वाहन सिटी स्टेशन की तरफ भी नहीं जाएंगे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें