11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली के इन पंचायतों में ग्राम प्रधान सहित बीडीसी कैंडिडेट की किस्मत बक्से में बंद, रिजल्ट पर सबकी नजर

Bareilly Panchayat By Election: उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि तीनों जगह शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुआ है.इसके साथ ही बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पर पर भी मतदाताओं ने मतदान किया.

बरेली की तीन ग्राम पंचायत में सोमवार को उपचुनाव का मतदान शांति पूर्वक हुआ. यह तीनों सीट ग्राम प्रधान की मौत के बाद खाली हो गई थीं. इसमें सबसे अधिक मतदान बिथरी चैनपुर की ग्राम पंचायत अडूपुरा जागीर में हुआ. यहाँ देर शाम तक मतदान चला. जिसके चलते अफसर देर रात निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेज सके. सबसे कम भोजीपुरा की ग्राम पंचायत करमपुर चौधरी में हुआ है. इसके साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और ग्राम पंचायत सदस्य पदों का भी चुनाव शांति से संपन्न हुआ.

जिले के विकास खंड भोजीपुरा की ग्राम पंचायत करमपुर चौधरी के मतदाताओं ने मतदान में खास रुचि नहीं ली.यहाँ उपचुनाव में 12 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था, लेकिन पांच प्रत्यशियों ने नाम वापस ले लिया. चुनाव में मृतक प्रधान शुगरा बेगम के पति तसब्बर खां और जाबिर अली, अर्चना सागर आदि ही मैदान में थे.

ग्राम पंचायत के 5802 मतदाताओं में से मात्र 3569 लोगों ने ही मतदान किया.इस सीट पर सबसे कम 54.96 फीसद ही मतदान हुआ. सीओ द्वितीय आशीष प्रताप सिंह और तहसीलदार सदर अनिल कुमार सिंह ने दोनों मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से तैनात रहे. वही, बिथरी चैनपुर के गांव अडूपुरा जागीर में निर्वाचित प्रधान अहिवरन सिंह की करीब ढाई माह पहले मौत हो गई थी.

उनके मौत के बाद रिक्त हुई सीट पर सोमवार को पांच प्रत्याशी मैदान में थे. गांव में 988 मतदाताओं में से 894 लोगों ने मतदान किया. यहां सबसे अधिक 90.48 प्रतिशत वोटिंग हुई. पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे.वही, फरीदपुर विकासखंड में ग्राम पंचायत गोविंदपुर के प्रधान पद के लिए मतदान हुआ.

यहाँ की निर्वाचित प्रधान की मौत के बाद से पद रिक्त था.इस संवेदनशील ग्राम पंचायत में भारी पुलिस फोर्स को लगाया गया था.यहां 1923 मतदाताओं में से 1034 लोगों ने ही मतदान किया. शाम तक करीब 65.59 फीसद मतदान हुआ है.एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, सीओ आरके मिश्रा आदि ग्राम पंचायत में रहे.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि तीनों जगह शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुआ है.इसके साथ ही बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पर पर भी मतदाताओं ने मतदान किया.

Also Read: बरेली बार एसोसिएशन चुनाव में जमकर हंगामा, 21 पदों के लिए 1860 मतदाताओं ने डाले वोट, मतगणना आज

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें