Bareilly News: स्मैक तस्कर इशाकत, राजा बाबू और हफीजन पर 25-25 हजार का इनाम, पुलिस जुटी तलाश में
काफी समय से फरार चल रहे स्मैक तस्कर इशाकत, फैजान उर्फ राजा बाबू, हफीजन, शाहिद उर्फ गट्टू और फरमान पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार रात एसएसपी ने फरार स्मैक तस्करों के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है. काफी समय से फरार चल रहे स्मैक तस्कर इशाकत, फैजान उर्फ राजा बाबू, हफीजन, शाहिद उर्फ गट्टू और फरमान पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इन सभी तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस के तमाम मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
चुनाव आयोग की हिदायत के बाद बरेली पुलिस के अफसरों ने स्मैक तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इनके अवैध कोठी, शादी हॉल और मार्केट ध्वस्त करने के साथ ही संपत्तियों को जब्त करने की कवायद चल रही है. मगर, सोमवार रात एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने बारादरी थाने से फरार नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी निवासी हफीजन पत्नी रफीक उर्फ मलिक,फैजान उर्फ राजा बाबू पुत्र उस्मान, इशकत पुत्र शखावत, फरीदपुर थाने के गांव बेहरा निवासी शाहिद उर्फ गट्टे पुत्र कल्लू और फरमान पुत्र तफज्जुल पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है.
यह काफी समय से फरार चल रहे हैं. इन सभी के खिलाफ शहर के बरादरी, फतेहगंज पश्चिमी, कोतवाली, फतेहगंज पूर्वी थानों में कई दर्जन स्मैक तस्करी से जुड़े मुकदमे दर्ज हैं.मगर, फैजान उर्फ राजा बाबू के खिलाफ एक-दो ही मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन उसकी मां रेहाना बेगम और पिता उस्मान के खिलाफ काफी मामले दर्ज हैं.यह दोनों तमाम बार जेल भी जा चुके हैं. एसएसपी के इनाम घोषित करने के बाद पुलिस स्मैक तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.यह स्मैक तस्कर लंबे समय से तस्करी के धंधे से जुड़े हैं. यूपी और उत्तराखंड के साथ ही तमाम प्रदेशों में स्मैक सप्लाई का धंधा करते हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद