Bareilly News: बरेली में गोकशी से पहले दो तस्कर गिरफ्तार, अवैध तमंचा और उपकरण भी बरामद, भेजे गए जेल

बुधवार को शीशगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव के जंगल में छापा मारा. जहां से जाफरपुर गांव निवासी बबलू कुरैशी और हसनैन कुरैशी को एक गाय के साथ गिरफ्तार किया. दोनों गोकशी करने जा रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2021 9:15 PM
an image

Bareilly News: शहर के शीशगढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को गोकशी से पहले दो तस्करों को मवेशी के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास से तमंचा, कारतूस और गोकशी के उपकरण मिले. दोनों आरोपियों ने आठ दिन पूर्व की गई गोकशी की घटना को कबूल किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पिछले कुछ दिनों से बरेली में गोकशी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बुधवार को शीशगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव के जंगल में छापा मारा. जहां से जाफरपुर गांव निवासी बबलू कुरैशी और हसनैन कुरैशी को एक गाय के साथ गिरफ्तार किया. दोनों गोकशी करने जा रहे थे.

दोनों आरोपियों के पास से गोकशी के उपकरण, अवैध तमंचा और 12 बोर के जिंदा कारतूस मिले. आरोपियों ने 25 नवंबर को बुची गांव में गोकशी करने की बात कबूल की. दोनों ने गोवंश के अवशेष मौके पर छोड़ेथे. इससे काफी हंगामा हुआ था. दोनों पर पशु क्रूरता अधिनियम का केस दर्ज करके जेल भेजा गया है.

(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Also Read: Bareilly News: CMO में संविदा कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी, मांगों को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी

Exit mobile version