बरेली में पशु माफिया पर कसा पुलिस का शिकंजा, 30 लाख की संपत्ति हुई कुर्क
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में ड्रग्स माफियाओं के बाद पशु माफियाओं पर भी शिकंजा कसने लगा है. देहात के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सेन्थल के कुंवरगढ़ मोहल्ला निवासी पशु माफिया रहीस के मकान को कुर्क किया गया है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में ड्रग्स माफियाओं के बाद पशु माफियाओं पर भी शिकंजा कसने लगा है. देहात के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सेन्थल के कुंवरगढ़ मोहल्ला निवासी पशु माफिया रहीस के मकान को कुर्क किया गया है. कुर्क मकान की कीमत 30 लाख बताई जा रही है. पुलिस और तहसील की टीम ने यह कार्रवाई की. इससे पशु माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
शहर और देहात के थाना क्षेत्रों में लंबे समय से पशु तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं, तो वही गोवंश के अवशेष मिलने पर भी तमाम लोगों पर कार्रवाई की गई है. जिसके चलते पशु माफियाओं के खिलाफ प्रशासन और पुलिस के अफसरों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिले में पहले पशु माफिया रहीस अहमद पर कार्रवाई की गई है. हाफिजगंज थाना क्षेत्र की नगर पंचायत सेन्थल के कुंवरगढ़ा मोहल्ला निवासी रहीस के मकान को कुर्क किया गया है. इसकी कीमत करीब 30 लाख बताई गई है.
Also Read: UP Breaking News Live: यूपी में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक की मांग, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
डीएम न्यायालय के आदेश वाद संख्या 726/20 के निर्णय के अनुपालन में 14 (01) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के अंतर्गत कुर्की की कार्रवाई की गई है. इस दौरान सीओ नवाबगंज और तहसील की टीम के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.टीम ने आरोपी के गेटपर नोटिस भी चस्पा किया है. प्रशासन और पुलिस के अफसर जल्द ही अन्य पशु माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद