Bareilly News: बरेली पुलिस क्रिकेट टीम का ट्रॉफी पर कब्जा, रामपुर को हराकर फाइनल मैच जीता
फाइनल में बरेली पुलिस टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. टीम ने तय ओवर में ही मैच जीतकर फाइनल की ट्रॉफी पर कब्जा किया.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस लाइन में आयोजित 22वीं अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल गुरुवार को खेला गया. फाइनल मैच में बरेली की पुलिस टीम ने रामपुर पुलिस को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ जिलों की पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया था.
फाइनल में बरेली पुलिस टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. टीम ने तय ओवर में ही मैच जीतकर फाइनल की ट्रॉफी पर कब्जा किया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में एडीजी अविनाश चंद्र ने विजयी टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया.आईजी रमित शर्मा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने भी बधाई दी.
प्रतियोगिता का पहला मैच मुरादाबाद और पीलीभीत के बीच खेला गया था. यह मैच मुरादाबाद ने जीता. दूसरा मैच रामपुर और बदायूं के बीच खेला गया. इसमें बदायूं ने जीत दर्ज की. तीसरा मैच बरेली और संभल के बीच खेला गया. इस मैच में बरेली ने संभल को हरा दिया. अगला मैच शाहजहांपुर और बिजनौर में खेला गया. इसमें बिजनौर ने जीत दर्ज की थी. प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुरादाबाद और रामपुर के बीच हुआ. इसमें रामपुर ने जीत दर्ज की. दूसरा सेमीफाइनल बरेली और बिजनौर के बीच खेला गया. इसमें बरेली ने जीत हासिल की थी.
(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)