Bareilly: STF ने पकड़ा 18 साल से फरार एक लाख का इनामी बदमाश, 2004 में डाली थी डकैती, जानें कैसे लगा हाथ

बरेली स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी, जब टीम ने 18 साल से फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. आरोपी बरेली में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद 18 वर्ष से फरार था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2022 2:43 PM

Bareilly News: बरेली की एसटीएफ (STF) टीम ने रामपुर के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. वह बरेली में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद 18 वर्ष से फरार था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, लेकिन वह पुलिस से बचने को मुंबई आदि राज्यों में चला गया. बीते दिन आरोपी बरेली आया था. एसटीएफ की बरेली टीम ने शहर के बारादरी थाना क्षेत्र से एक लाख रुपए के इनामी बदमाश कमर अली को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं.

एसटीएफ ने कमर अली को किया गिरफ्तार

एसटीएफ की बरेली टीम के प्रभारी अजय पाल सिंह ने टीम के साथ रामपुर जनपद के थाना गंज क्षेत्र निवासी कमर अली को गिरफ्तार किया है.आरोपी कमर के खिलाफ बरेली, रामपुर और दिल्ली में 28 मुकदमे दर्ज हैं.वह पिछले 18 वर्ष से दिल्ली-मुंबई में छिप कर रह रहा था. आरोपी कमर अली का लंबा आपराधिक इतिहास है. वर्ष 1994 में रामपुर के गंज थाने में आर्म्स एक्ट में पहला मुकदमा लिखा गया.

कई आपराधिक घटनाओं को दे चुका है अंजाम

इसके बाद एक के बाद एक उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराधों में मुकदमा हुए. 20 मई वर्ष 2004 को बारादरी के सेमलखेड़ा में नवी अहमद के घर डकैती डाली थी. नवी अहमद व उसके घर वालों ने विरोध किया, तो आरोपितों ने उसके बेटे शब्बीर अहमद उर्फ राजा पर फायर झोंक दिया.वह घायल हो गया. इसके बाद डकैत घर से जेवर व नकदी लूट ले गए था.

पुलिस ने घटना का खुलासा कर शहर के काजीटोला निवासी मुहम्मद अफसार उर्फ नन्हें ,सलीम उर्फ नन्हा, कस्बा आंवला निवासी सलीम, आसिम व इदरीश खां उर्फ गुड्डू को जांच के बाद जेल भेजा था. मगर, कमर अली फरार था. वह मंगलवार को अपने किसी साथी से मिलने बरेली आया था. इसी दौरान एसटीएफ की टीम ने आरोपी को बारादरी इलाके के डोहरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया.

एसटीएफ टीम ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. कमर अली बारादरी थाने में दर्ज डकैती के मुकदमे में वांछित चल रहा था.आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने कार्रवाई के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version