UP News: बरेली में छात्रा की हत्या पर कोहराम, समधी पर बेटी की हत्या का आरोप, जानें मामला…

बरेली में एक छात्रा का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है. कक्षा पांच की छात्रा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतका के पिता धर्मेंद्र कुमार ने संपत्ति विवाद में बेटी की हत्या का आरोप समधी पर लगाया है. अपने समधी,और उनके बेटे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2023 8:42 AM

बरेली : यूपी के बरेली जिले में हाफिजगंज थाना क्षेत्र के लाड़पुर गौटिया गांव निवासी रिद्धिमा (12 वर्ष) का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है. कक्षा पांच की छात्रा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतका के पिता धर्मेंद्र कुमार ने संपत्ति विवाद में बेटी की हत्या का आरोप समधी पर लगाया है. उन्होंने अपने समधी (बेटे के ससुर) गंगा देव और उनके बेटे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि बेटे को प्रेम विवाह करने के बाद संपत्ति से बेदखल कर दिया गया था. इसके बाद बेटी ही जमीन, मकान और पूरी संपत्ति की वारिस थी. इसीलिए बेटी की हत्या की गई है.

रिद्धिमा का शव घर के बरामदे की चौखट के पास फांसी के फंदे पर 5 फीट ऊंचाई पर लटका मिला है, जबकि किशोरी की लंबाई 4 फुट के करीब है. मृतका के शव के पास कोई कुर्सी, टेबल भी नहीं है. इसके बाद से ही हत्या का शक गहराया है. मगर,आरोपी के समधी ने खुद को बेकसूर बताया है. घटना के बाद एसएसपी समेत तमाम पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे.उन्होंने जांच पड़ताल की. इस मामले में एसपी देहात मुकेश मिश्रा का कहना है कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

मृतका के भाई ने आरोपी गंगा देव की बेटी से एक वर्ष पहले भुता थाना क्षेत्र के एक मंदिर में प्रेम विवाह किया था. इस शादी समारोह में धर्मेंद्र और उनके परिजन शामिल नहीं हुए. मगर, गंगादेव का परिवार शामिल हुआ था. इसके बाद से ही दोनों परिवारों के बीच तनाव था. प्रेम विवाह के बाद धर्मेंद्र ने अपने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर दिया था. इसके बाद से ही पवन पत्नी के साथ पंतनगर में रहकर प्राइवेट नौकरी करने लगा.


छात्रा की सहेलियों से होगी पूछताछ

पुलिस ने मृतका के साथ पढ़ने वाली छात्राओं की जानकारी ली है. उसकी करीबी सहेलियों (दोस्त) से भी पूछताछ करने की तैयारी है.जिससे हत्या के मामले में कोई और, तो नहीं.इसके साथ ही किसी के परेशान करने के कारण खुदकुशी तो नहीं की.इसके साथ ही पुलिस हर बिंदु पर जांच करेगी. फिजगंज थाना पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.इसके बाद आरोपी गंगा देव को पकड़ लिया है.इस हत्या के पीछे कोई और तो नहीं है.पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Also Read: UP News: यूपी में बिजली कनेक्शन लेना होगा महंगा, 30 से 35 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव नियामक आयोग के पास

Next Article

Exit mobile version