17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में संदिग्ध हालत में दो महिलाओं की मौत, जांच में जुटी पुलिस, दो हिरासत में

Bareilly News: बरेली में रविवार को संदिग्ध हालत में दो महिलाओं की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान दो व्यक्तियों पर हत्या का शक है.

Bareilly News: बरेली में रविवार को संदिग्ध हालत में दो महिलाओं की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान दो व्यक्तियों पर हत्या का शक है. जिसके चलते दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर दिया है. महिलाओं की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ. उनको सांत्वना देने के लिए रिश्तेदारों की भीड़ जुटी है.

बरेली जनपद के आंवला थाना क्षेत्र के कनगांव निवासी वेदराम की पत्नी जसोदा की संदिग्ध हालत में फांसी लगाने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतका के मायके वालों ने बताया कि देवरनिया निवासी वीरपाल ने अपनी बेटी जसोदा का विवाह दो वर्ष पूर्व वेदराम से किया था. वह एक बेटे की मां थी. घरेलू कलह के चलते जसोदा ने संदिग्ध हालत में फांसी लगा ली. इससे उसकी मौत हो गई. पति वेदराम ने मायके वालों को सूचना देकर बताया कि जसोदा की मौत हो गई है, उसने फांसी लगा ली है. इस पर परिजन जसोदा की ससुराल पहुंचे, तो जसोदा का शव जमीन पर पड़ा था. पति और घर के लोग फरार थे.उन्होंने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए घटना की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मृतका के पति वेदराम और ससुर उमा शंकर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहल्ला आलमगीरी गंज निवासी अनवर खां की पत्नी सना खान (28 वर्ष) ने घर में ही संदिग्ध हालत में छत के कुंडे से साड़ी बांध कर फांसी लगा ली.उसको जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती किया गया. मृतका के परिजनों ने बताया कि अनवर खां का चप्पल जूते बेचने का काम है.एक वर्ष पूर्व सना खान से निकाह हुआ था.शनिवार को दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद सना खान ने किसी समय फांसी लगा ली.पति ने उसे फांसी पर लटके देख कर नीचे उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया.यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.तुरंत मायके वाले पहुँच गए. उन्होंने पति अनवर खां पर सना खान की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें