Bareilly में सेफ्टी टैंक की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर, गांव में छाया मातम
Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में सेफ्टी टैंक की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई. बच्चे खेलने के दौरान सेफ्टी टैंक की नवनिर्मित दीवार पर बैठे थे कि दीवार अचानक गिर गई. दीवार के मलबे में चारों बच्चे दब गए.
Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में सेफ्टी टैंक की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई. बच्चे खेलने के दौरान सेफ्टी टैंक की नवनिर्मित दीवार पर बैठे थे कि दीवार अचानक गिर गई. दीवार के मलबे में चारों बच्चे दब गए. इसके बाद लोग बच्चों को मलबे से निकालने के लिए दौड़े पर तब तक काफी देर हो चुकी थी. इन सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दो बच्चों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे बच्चे की कुछ घंटों बाद मौत हो गई है. एक बच्चे की हालत गंभीर है. इसमें दो बच्चे एक ही परिवार के हैं. इन बच्चों की मौत से कोहराम मच गया है.
बरेली जनपद के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव में एक एनजीओ अस्पताल का निर्माण करा रहा है. अस्पताल में सेफ्टी टैंक की दीवार का निर्माण हुआ था. इस नवनिर्मित दीवार पर खेलते समय चार 4 बच्चे बैठ गए. दीवार ताजी होने के चलते अचानक गिर गई. इसमें चारों बच्चे दब गए. सभी को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर, इसमें राजू का पुत्र आशीष (10 वर्ष) और गोपाल के पुत्र वरुण (11 वर्ष) को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि राजू की पुत्री प्रियांशी (11 वर्ष), नन्हें लाल के पुत्र वीरेश (12 वर्ष) और संजू के पुत्र मोहित (12 वर्ष) को गंभीर हालत में भर्ती किया गया.
Also Read: UP: चाटुकारों से घिरे हैं अखिलेश यादव – यह कहते हुए केशव देव मौर्या ने सपा से तोड़ा गठबंधन
मगर, इसमें वीरेश की भी कुछ घंटों बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है.मृतक आशीष और वरुण चाचा भतीजे हैं.वरुण कक्षा-07 का छात्र था.एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से कोहराम मच गया है, जबकि एक बेटी घायल है. पुलिस ने मृतक बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.इसके साथ ही मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आशीष के भाई के जन्म की खुशियां मातम में बदलीं
वरुण जब बकरी चराने गया, तो आशीष भी उसके साथ हो लिया. दोनों की उम्र लगभग एक है यह दोनों भी अस्पताल की नवनिर्मित दीवार पर बैठ गए और दीवार गिरने से नीचे दबने के कारण मौत हो गई.इन दोनों के पिता मजदूरी करते हैं. आशीष के घर में 4 दिन पहले छोटे भाई का जन्म हुआ था.इसको लेकर घर में खुशियां थीं.मगर, आशीष की मौत से घर की खुशियां मातम में बदल गई.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद