बरेली में विकास भवन कर्मी ने सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म को लेकर कही … बात, बरपा हंगामा

विकास भवन के एक कर्मचारी ने ट्विटर पर एक पोस्ट की थी.इसकी शिकायत हिमांशु पटेल ने एक्स पर बरेली, और यूपी पुलिस से शिकायत की. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी निवासी ऋषि सिंह विकास भवन के कर्मचारी हैं.सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2023 10:07 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणियों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है.आरोपियों पर कई मुकदमें हो चुके हैं.मगर, इसके बाद भी खुराफाती बार-बार माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.शनिवार को विकास भवन के एक कर्मचारी ने ट्विटर पर एक पोस्ट की थी.इसकी शिकायत हिमांशु पटेल ने एक्स (ट्वीटर) पर बरेली, और यूपी पुलिस से शिकायत की. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी निवासी ऋषि सिंह विकास भवन के कर्मचारी हैं.उन्होंने सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है.यह पोस्ट वायरल होने के बाद से ही हिन्दू वादी संगठनों में नाराजगी है.उन्होंने एक्स पर दो फोटो भी साझा किए.इसके साथ ही एक फोटो में अभद्र टिप्पणी की गई है, जबकि दूसरा ऋषि सिंह की फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीनशार्ट है.इसको लेकर हिन्दू वादी संगठनों ने प्रेमनगर थाना पुलिस से शिकायत की.हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ता हिमांशु पटेल ने वायरल पोस्ट को एक्स पर पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की.बरेली पुलिस को ट्वीट के बाद इस प्रकरण में प्रेमनगर इंस्पेक्टर को जांच सौंप दी गई है.इस आदेश में कहा गया है कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई करें.


सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग

कोई खुराफाती सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट न डाले.इसके लिए पुलिस सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग कर रही है.मगर,इसके बाद भी खुराफाती बार-बार सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डाल कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.मगर, इनके खिलाफ लगातार आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version