बरेली में हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट, गर्मी से लोगों को मिली राहत, जानें UP में मानसून कब आएगा
बरेली में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई. जिससे लोगों को गर्मी के साथ ही उमस से भी राहत मिली. हालांकि मौसम विभाग की माने तो यूपी में 3 दिन और बारिश होने की उम्मीद है. 22 जून से यूपी में मानसून पहुंच जाएगा. आइए जानते हैं यूपी में कब बारिश होगी.
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में मानसून से पहले ही बारिश शुरू हो गई है. मंगलवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई. इस बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आई है. वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक 20, 21 और 22 जून को बारिश होने की उम्मीद है. लेकिन इसमें 22 को झमाझम बारिश के आसार है. इसके बाद तापमान में और गिरावट दर्ज होने की उम्मीद जताई जा रही है.
बरेली में कब होगी बारिश
बरेली के लोग काफी समय से भीषण गर्मी से जूझ रहे थे. इस गर्मी में बार-बार बिजली कटौती, और ट्रिपिंग समस्या काफी परेशान कर रही थी. मगर, सोमवार रात से ही काले बादल छाने लगे.यह बादल मंगलवार सुबह बरसे. हल्की बूंदाबांदी शुरू होते ही मौसम सुहाना हो गया. लोगों को गर्मी के साथ ही उमस से भी राहत मिली. बूंदाबांदी कुछ देर में रुक गई. मगर, इस बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस तक आ गया.मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार तापमान दोपहर में भी अधिकतम 30 से 32 तक पहुंचने की उम्मीद है.मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक 3 दिन और बारिश होने की उम्मीद है.मगर, इसमें 22 जून को तेज बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है.
…तो शहर में होगा जल भराव
नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर के नालों की सफाई नहीं हुई है. इससे शहर में बारिश के दौरान जलभराव होना तय है. शहर के नालों की सफाई फरवरी और मार्च में शुरू हो जाती है. मगर, इस बार चुनाव को लेकर सफाई नहीं की गई. हालांकि बारिश से पहले कुछ नालों को साफ किया जा रहा है. मगर, इससे पहले मानसून ने दस्तक दे दी है. इससे लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ेगा.
तेज हवा से बिजली ठप
बारिश से पहले तेज हवाएं चलीं.जिसके चलते कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई है. हालांकि, ठंडी हवाएं बारिश के बाद भी चल रही हैं. बिजली गायब होने के बाद लोगों ने स्थानीय उपकेंद्र पर शिकायत की हैं.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली