बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिन पहले जलभराव की समस्या को लेकर महिलाओं ने डेलापीर -पीलीभीत रोड पर कुर्सी डालकर जाम लगाया था. नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी. इस मामले में सोमवार को पुलिस ने 35 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने बताया कि जाम लगाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. उनकी तलाश की जा रही है.
जलभराव की समस्या को दूर कराने की मांग को लेकर शहर के मुंशीनगर क्षेत्र की महिलाओं ने रविवार दोपहर पीलीभीत बाईपास-डेलापीर रोड जाम कर दिया था. वे रोड के बीच में कुर्सी डालकर बैठ गई थीं. जलभराव की समस्या से परेशान महिलाओं का कहना था कि पीलीभीत बाईपास रोड स्थित मुंशी नगर कॉलोनी का नाला बंद है. इसको लेकर शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. महिलाओं ने नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इज्जतनगर थाना पुलिस ने हटाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी महिलाओं कहना था कि नाला बंद है.
घरों से निकलने वाला गंदा पानी वापस घरों में ही लौट रहा है. कुर्मांचल नगर,नार्थ सिटी मुंशी नगर आदि कॉलोनी के लोग सबसे अधिक परेशान हैं. यह नाला कुर्मांचल नगर,नार्थ सिटी कॉलोनी के घरों से मुंशी नगर की तरफ जाता है.नॉर्थ सिटी कॉलोनी की तरफ मुड़ जाता है.यह काफी समय से बंद है. इस कारण पानी घरों में भरने लगा है.महिलाओं के जाम के बाद इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की थी
जाम की सूचना पर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गये अधिकारियों ने समस्या के निस्तारण का वायदा किया. इसके बाद जाम खोल दिया गया. सोमवार को इज्जत नगर थाना पुलिस ने कुर्मांचल नगर कॉलोनी निवासी एके सिंह, संजय सिंह, आशु, हरीश विज्जन, रविंद्र, खड्डम, नरेंद्र, सोनम समीर समेत कॉलोनी के 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद