बरेली में पत्नी से कहासुनी पर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, रास्ते में रोकनी पड़ी ट्रेन
Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. इससे ट्रेनों को जगह-जगह रोकना पड़ा.
Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. इससे ट्रेनों को जगह-जगह रोकना पड़ा. राजकीय रेल पुलिस(जीआरपी) ने रेलवे ट्रैक से शव हटाया. इसके बाद ट्रेन संचालन शुरू हो सका. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीन नगर गांव निवासी धनंजय (32 वर्ष) का शव बुधवार को फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में स्थित रबड़ फैक्ट्री के पास से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर मिली है. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि धनंजय का दो दिन पूर्व अपनी पत्नी विनीता से विवाद हो गया था.पत्नी कहासुनी के बाद धनंजय मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.
Also Read: Bareilly News: बरेली में 11 घंटे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत, हादसों ने निगल ली आठ जिंदगियां, 21 घायल
वह कल सुबह बिना बताए घर से बाहर निकल आया, लेकिन वापस नहीं लौटा. देर रात तक उसको तलाश किया गया,लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. बुधवार को लोगों ने उसका शव रेलवे लाइन पर देखा.इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ देर बाद पुलिस पहुची.पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन से मृतक के परिजनों को सूचना दी.इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे.परिजनों ने शव की शिनाख्त की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक एक बच्चे का पिता बताया गया है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद