19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली के युवाओं का वैलेंटाइन-डे पर मतदान से ‘प्यार’, जमकर की वोटिंग, दिया यह खास संदेश

बरेली जिले में 14 फरवरी को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान था. हालांकि, इस दिन को प्यार के इजहार के दिन के रूप में जाना जाता है. मगर, युवाओं ने वेलेंटाइन डे की मौजमस्ती को छोड़कर जमकर मतदान किया.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में वैलेंटाइन डे यानी प्यार के इजहार के दिन युवाओं ने मतदान से जमकर प्यार किया. पोलिंग बूथों पर युवाओं ने नई सरकार बनाने के लिए जमकर मतदान किया. उनका कहना है कि उन्होंने युवा हितेषी सरकार के लिए मतदान किया है.

युवाओं ने लोकतंत्र में महापर्व में जमकर लिया हिस्सा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 14 फरवरी (सोमवार) को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान था. हालांकि, 14 फरवरी के दिन को प्यार के इजहार के दिन के रूप में जाना जाता है. मगर, युवाओं ने वेलेंटाइन डे की मौजमस्ती को छोड़कर जमकर मतदान किया.

Also Read: Bareilly Chunav 2022 Live Updates: दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न, 231 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद
पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में खास उत्साह

बरेली शहर, कैंट, भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर, बहेड़ी, फरीदपुर, नवाबगंज, आंवला विधानसभा के पोलिंग बूथों पर युवाओं की लंबी लाइन लगीं थी. युवाओं ने कहा कि इस बार युवाओं की सरकार होगी. इसीलिए सारे काम छोड़कर वोट डालने आए हैं. इस दौरान सबसे अधिक उत्साह 18 वर्ष की आयु पूरी कर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में दिखाई दिया. वह पोलिंग बूथ की लंबी-लंबी लाइन में मतदान का इंतजार कर रहे थे.

Also Read: UP Chunav 2022: बरेली मंडल के 231 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत EVM में बंद, अब 10 मार्च का इंतजार
बरेली में 47 हजार युवा मतदाता

बरेली में करीब 47 हजार युवा मतदाता हैं. लड़कों और लड़कियों दोनों में ही वोट डालने का उत्साह था.

शादी से पहले मतदान, बोले- वोट देना जरूरी

शहर के स्टेडियम रोड के एक निजी कॉलेज में एक दूल्हा शादी से पहले मतदान को पहुंचा. उसने शादी से भी जरूरी काम मतदान बताया. उनका परिवार भी साथ में था.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें