11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: तिलकुट की सोंधी महक से महका हजारीबाग का बड़कागांव, ठंड बढ़ने के साथ बढ़ी डिमांड,जानें रेट

ठंड बढ़ने के साथ इनदिनों तिलकुट की मांग भी बढ़ने लगी है. हजारीबाग के बड़कागांव के गुड़ की तिलकुट की डिमांड झारखंड-बिहार में काफी है. यहां के बने तिलकुट स्वादिष्ट होने के कारण काफी लोकप्रिय है. नवंबर माह से ही तिलकुट बनाने में कारीगर जुट जाते हैं.

Jharkhand News: जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे हजारीबाग के बड़कागांव में तिलकुट की सोंधी महक बिखरने लगी है. बड़कागांव चौक में तिलकुट के 10 कुटीर उद्योग है. क्षेत्र के शुभम तिलकुट भंडार के सूरज कुमार, अभिजीत कुमार, भोला कुमार, सनी कुमार, चंदन कुमार गुप्ता तिलकुट हर दिन बनाते हैं. इसके अलावे रोशन और कुंदन गुप्ता, अरविंद मालाकार, सुंदर गुप्ता, आकाश गुप्ता, आर्यन कुमार, विजय गुप्ता, रवींद्र लाल, दीपक गुप्ता, चीकू गुप्ता समेत अन्य लोग नवंबर के अंतिम सप्ताह से कुटीर उद्योग चला रहे हैं. यहां हर दिन तिलकुट बनाया जा रहा है. उद्योगों में तिल, गुड़ और चीनी के तगाड़ में तिलकुट बनाया जा रहा है. मकर सक्रांति का पर्व 14 जनवरी, 2023 को है. तिलकुट बनाने वाले कारीगर चीनी और गुड़ के साथ तिलकुट बनाने में युद्ध स्तर से जुट गए हैं .कहीं कड़ाह में चीनी, तो कहीं गुड़ खोल रही है. कारीगर गुड़ के साथ तिल की कुटाई कर रहे हैं. कारीगर दिन-रात एक कर बेहतर क्वालिटी के तिलकुट बनाने में जुटे हैं. मकर संक्रांति से पहले यहां तिलकुट की मांग काफी बढ़ जाती है.

180 रुपये प्रति किलो बिक रहा तिलकुट

बड़कागांव- हजारीबाग रोड स्थित बस स्टैंड के पास तिलकुट के कारीगर चंदन कुमार गुप्ता एवं टंडवा बस स्टैंड के तिलकुट कुटीर उद्योग के मालिक कुंदन गुप्ता एवं संतोष गुप्ता कहते हैं कि आमतौर पर ठंड शुरू होते ही तिलकुट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. बड़कागांव के तिलकुट की झारखंड- बिहार में अलग पहचान है .बाजार में डिमांड लोकल तिलकुट की अधिक है. यहां खोवा तिलकुट 300 के प्रति किलो, गुड़ और चीनी वाला तिलकूट 240 रुपये प्रति किलो, सामान्य तिलकुट 180 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है.

Also Read: सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना : झारखंड सरकार किशारियों को कर रही समृद्ध, जानें कैसे उठाएं लाभ

झारखंड- बिहार के विभिन्न जिलों में होती आपूर्ति

तिलकुट व्यवसाय दीपक गुप्ता कहते हैं कि बड़कागांव का तिलकुट झारखंड-बिहार के कई जिले में जाता है. खोवा एवं सफेद तिल का तिलकुट लोगो अधिक पसंद करते हैं. वहीं, कुंदन गुप्ता ने बताया कि बड़कागांव में बनने वाला गुड़ वाला तिलकुट अच्छी होती है. इसका स्वाद सबसे अच्छा रहता है क्योंकि बड़कागांव का गुड़ ताजा होता है. गुड में अदरख मिलाने से ये तिलकुट काफी स्वादिष्ट हो जाता है. इसलिए इसकी मांग झारखंड और बिहार के जिले में अधिक है. यहां का तिलकुट हजारीबाग, कोडरमा, रांची, चतरा, डाल्टनगंज, लोहरदगा समेत अन्य जिले से व्यापारी गुड़ वाला तिलकुट खरीदने आते हैं.

रिपोर्ट : संजय सागर, बड़कागांव, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें