West Bengal News: राजू झा के परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद अर्जुन सिंह, कहा- जल्द होगी हत्यारों की गिरफ्तारी

कोयला कारोबारी राजू झा की हत्या के सात दिन बाद बैरकपुर के तृणमूल सांसद अर्जुन सिंह उनके परिजनों से मिलने दुर्गापुर पहुंचे. जहां उन्होंने राजू झा के पिता, पत्नी और अन्य सदस्यों से बातें की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2023 2:18 PM

पानागढ़ (बर्धमान), मुकेश तिवारी. कोयला कारोबारी राजू झा की हत्या के बाद बैरकपुर के तृणमूल सांसद अर्जुन सिंह उनके परिजनों से मिलने दुर्गापुर पहुंचे. दुर्गापुर में बिधाननगर स्थित राजू झा के घर पर उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया.

राजू झा की हुई थी नृशंस हत्या

मालूम हो कि 1 अप्रैल को बर्धमान जिले के शक्तिगढ़ में अज्ञात बदमाशों राजू झा पर अंधाधुध फायरिंग कर उनकी नृशंस हत्या कर दी थी. कोयला कारोबारी राजू झा की हत्या के दूसरे दिन ही सांसद अर्जुन सिंह ने कहा था कि राजू झा उनके छोटे भाई जैसे थे. उन्होंने इस घटना की तीव्र रूप से निंदा भी की थी.

सांसद ने परिजनों से की बातें

आज, घटना सात दिनों के बाद तृणमूल सांसद अर्जुन सिंह राजू झा के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. घर में राजू झा के पिता, राजू झा की पत्नी और परिवार के अन्य लोगों से उन्होंने बातें की. इस घटना को लेकर उन्होंने परिवार को अपनी संवेदना प्रकट की और उन्हें ढाढस बंधाने की कोशिश की.

Also Read: West Bengal News: CCTV फुटेज वायरल होते ही ईडी ने गौ तस्करी के आरोपी अब्दुल लतीफ को भेजा नोटिस
‘हत्यारों की जल्द होगी गिरफ्तारी’

राजू झा के घर से निकलने के बाद सांसद ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा ‘हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी होगी. पुलिस और एसआईटी पर पूरा भरोसा. इस घटना के पीछे कोई बड़ा माथा है. जिसने किया है, अगर वह यह सोच रहा है की राजू झा की हत्या के बाद वह शांति से रहेगा, तो यह नहीं हो सकता है.’

‘झारखंड के हो सकते हैं हत्यारें’

सासंद ने कहा कि राजू झा की हत्या मामले में अब्दुल लतीफ भी संदेह के घेरे में है. अब यह देखना है कि पुलिस वास्तविक रूप में क्या कार्यवाही करती है. अर्जुन सिंह ने कहा कि हत्यारे झारखंड के हो सकते हैं, क्योंकि कि झारखंड से पुलिस को कई लिंक मिल रहे हैं. राजू झा से मेरा पुराना पारिवारिक और ग्रामीण रिश्ता है. इसलिए मैं परिवार से मिलने पहुंचा. परिवार को मैंने आश्वासन दिया है कि कानून हत्यारों को जरूर गिरफ्तार करेगी.

Next Article

Exit mobile version