22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधा रानी के इंतजार में फूलों से सजा बरसाना मंदिर, 23 सितंबर को राधा अष्टमी

बरसाना में 23 सितंबर को राधा अष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी. राधा रानी के प्राकट्य उत्सव के लिए ब्रजभूमि पूरी तरह से तैयार है. बरसाने के मंदिर को पूरी तरह से खूबसूरत फूल बंगलो से सजाया जा रहा है. भक्तों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस बल भी पूरी तरह से तैनात कर दिया गया है.

मथुरा. बरसाना में 23 सितंबर को राधा अष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी. राधा रानी के प्राकट्य उत्सव के लिए ब्रजभूमि पूरी तरह से तैयार है. बरसाने के मंदिर को पूरी तरह से खूबसूरत फूल बंगलो से सजाया जा रहा है. भक्तों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस बल भी पूरी तरह से तैनात कर दिया गया है.

ब्रह्म मुहूर्त में होगा अभिषेक

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधा रानी का प्राकट्य उत्सव मनाया जाता है. राधा अष्टमी के दिन यह उत्सव मनाया जाता है और इस उत्सव को प्रमुखता से बरसाना, वृंदावन और रावल में मनाया जाता है. ऐसे में शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में राधा रानी का अभिषेक किया जाता है और उनके दर्शनों के लिए लाखों की संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ता है.

1100 किलो दूध दही से होगा अभिषेक

राधा रानी के प्राकट्य उत्सव पर बरसाना के मंदिर में महा अभिषेक किया जाएगा. वैदिक मंत्र कर के साथ गोस्वामी समाज के गुरु नारायण भट्ट स्वामी जी के वंशजों की मौजूदगी में श्रीजी मंदिर में लाडली का अभिषेक ब्रह्म मुहूर्त में किया जाएगा. जिसमें 1100 किलो दूध, दही, घी, शहद और शक्कर शामिल होगी.

100000 की पोशाक पहनेंगी राधा रानी

अभिषेक के बाद राधा रानी को मोती जड़ित पोशाक पहनाई जाएगी. मंदिर के पुजारी प्रवीण गोस्वामी के अनुसार राधा रानी को जन्म के बाद पीली पोशाक धारण कराई जाती है. ₹100000 की कीमत की यह पोशाक जरी पर मोती जड़कर बनाई गई है. ब्रज के कारीगरों द्वारा 15 दिन में इस पोशाक को तैयार किया गया.

Also Read: Radha Ashtami 2023: ” बधाई है बरसाने कुंवर किशोरी ने जनम लियौ “, 21 को जन्मेंगी राधाजी की प्रधानसखी, आएगी बधाई
रात 11:00 से कार्यक्रम होगा शुरू

प्रवीण गोस्वामी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत रात 11:00 बजे से होगी. पहले गुरु परिवार आएगा जिन्हें फूलों की बरसात और शहनाई की मधुर ध्वनि के साथ मंदिर तक लाया जाएगा. यह गुरु परिवार नारायण भट्ट जी के वंशज है. नारायण भट्ट जी ने लाडली जी का प्रकट किया था. इसके बाद श्रीजी महल में रात 2:00 बजे समाज गायन होगा. उसके बाद ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4:00 बजे महा अभिषेक होगा. 1 घंटे तक अभिषेक चलेगा. उसके बाद आधा घंटे बाद मंगला आरती की जाएगी. सुबह 7:30 बजे तक के लिए मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे. 7:30 बजे श्रृंगार आरती होगी और 1:30 बजे तक बधाई गायन होगा और बधाई लुटाई जाएगी.

सात जोन 16 सेक्टर में बंटा बरसाना

राधा अष्टमी पर बरसाने में आने वाली भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम बरते गए हैं. बरसाना को 7 जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है. जोन के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक और एडीएम रहेंगे जबकि सेक्टर के प्रभारी सीओ और एसडीएम रहेंगे. पूरे मेला क्षेत्र में 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. बरसाना में 74 बैरियर रहेंगे. इसके अलावा 39 पार्किंग बनाई गई है. 7 वाच टावर से पुलिसकर्मी मेले पर नजर रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें