PHOTOS: कटिहार में पुलिस-पब्लिक के बीच हिंसक झड़प की देखें तस्वीर, पथराव-लाठीचार्ज और फिर चली गोली..
कटिहार के बारसोई में बिजली की बदहाली से जूझ रहे लोगों का सब्र टूटा तो वे विरोध करने सड़कों पर उतर गए. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गयी. पुलिस पर पथराव हुआ और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की. दो लोगों की मौत गोली लगने से हुई है.
कटिहार के बारसोई में बिजली व्यवस्था की बदहाली को लेकर उपभोक्ता और विद्युत विभाग के कर्मी में पहले नोकझोंक हुई और उसके बाद बहस ने हिंसक रूप ले लिया.
बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर हुई बहस व मारपीट के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली विभाग के कर्मियों को बचाने का प्रयास किया गया. इस दौरान उपभोक्ता गुस्सा गए और पुलिसकर्मियों पर भी पथराव शुरू हो गया.
पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और भीड़ पर लाठीचार्ज किया. इस दौरान उग्र भीड़ को रोकने के लिए हवाई फायरिंग पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गयी. मौके पर हुई फायरिंग में कुछ लोगों को गोली लग गयी.
कटिहार के डीएम और एसपी बारसोई पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की. स्थिति गंभीर होते देख जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बारसोई पहुंच गए थे.डीएम व एसपी ने लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
कटिहार गोलीबारी मामले में दो लोगों की मौत हो गयी. कुछ लोग जख्मी हैं. माहौल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस ने उग्र भीड़ को खदेड़ा.
कटिहार डीएम व एसपी ने ने बारसोई पहुंच कर घटनास्थल पर हाल जाना. उसके बाद लोगों को समझाने में दोनों जुटे रहे.एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि घटना को लेकर जांच की जा रही है. ये जानबूझकर किया गया है. दोषी नहीं बख्शे जाएंगे.
पुलिस फायरिंग से लोगों में भगदड़ मच गयी. शहीद शुभम सिंह चौक पर इकट्ठा हो कर लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाए. आनन फानन में हाट के कारोबारियों ने अपने दुकानों का शटर गिरा लिया.
प्रदर्शनकारियों ने सड़क के बीचोंबीच टायर जलाकर बारसोई पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी.
बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जानकारी सामने आयी कि इस हिंसक झड़प में कुछ पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. उनका इलाज अस्पताल में कराया गया. महिला पुलिसकर्मी भी जख्मी हुई है.