Basant Panchami 2023 के दिन लगाएं ये पौधा, बरसेगी देवी मां की कृपा

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन मयूर पंख का पौधा लगाने का खास महत्व है. इस दिन मयूर पंख लगाने से देवी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपना आशीर्वाद बरसाती हैं. मयूर पंख को विद्या देने वाला पौधा कहा जाता है.

By Shaurya Punj | January 21, 2023 8:01 AM

Basant Panchami 2023: इस बार बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी को पड़ रहा है. ऐसे में लोग देश की गणतंत्रता का जश्न भी मनाएंगे और देवी सरस्वती की पूजा अर्चना भी.  इस दिन मां की पूजा करने के साथ-साथ पौधारोपण करने का भी विधान है. ऐसे में आप चाहे तो बसंत पंचमी के दिन घर पर ये खास पौधा लगा सकते हैं. इस पौधे को घर में लगाने से मां सरस्वती के साथ मां लक्ष्मी की भी असीम कृपा प्राप्त होगी.

कौन सा पौधा लगाएं

बसंत पंचमी के दिन मयूर पंख का पौधा लगाने का खास महत्व है. इस दिन मयूर पंख लगाने से देवी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपना आशीर्वाद बरसाती हैं. मयूर पंख को विद्या देने वाला पौधा कहा जाता है. ऐसे में बसंत पंचमी के दिन विद्यार्थियों को मयूर पंख का पौधा लगाना बेहद शुभ साबित हो सकता है.

इस दिशा में लगाएं मोरपंखी का पौधा

वास्तु के हिसाब से मोरपंखी के पौधे को हमेशा घर के पूर्व या उत्तर दिशा की ओर लगाना चाहिए. इसके अलावा आप चाहे तो घर के मुख्य द्वार में भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से निगेटिव एनर्जी घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगी. इसके साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है.

करें ये काम

पीला भोजन ग्रहण करना भी इस दिन शुभ होता है. इसके अलावा जरूरतमंदों को दान पूण्य और भोजन करवाना बहुत फलदायी होता है.

बसंत पंचमी की पूजा

इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इसमें पीले वस्त्र पहनने का विशेष महत्व है. पौधारोपण के अलावा कला, संगीत, वादन और लेखन जैसे काम इस दिन शुरू करना बहुत शुभ होता है. बसंत पंचमी के मौके पर पीला भोजन करना चाहिए. इन दिन दान करने का भी खास फल मिलता है.

Next Article

Exit mobile version